Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Direct to Home: ड्रोन से सीधे आपके घर पर होगी कूरियर की डिलिवरी, DHL भारत में शुरू करेगी सर्विस

Direct to Home: ड्रोन से सीधे आपके घर पर होगी कूरियर की डिलिवरी, DHL भारत में शुरू करेगी सर्विस

दुनिया की प्रमुख कूरियर और लॉजिस्‍टिक सेवाएं देने वाली कंपनी डीएचएल ने भारत में ड्रोन सहित दूसरी आधुनिक तकनीक के इस्‍तेमाल का फैसला किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : December 09, 2015 20:10 IST
Direct to Home: ड्रोन से सीधे आपके घर पर होगी कूरियर की डिलिवरी, DHL भारत में शुरू करेगी सर्विस
Direct to Home: ड्रोन से सीधे आपके घर पर होगी कूरियर की डिलिवरी, DHL भारत में शुरू करेगी सर्विस

सिंगापुर। अब वो समय दूर नहीं जब आपको कूरियर या पार्सल डिलिवरी बॉय के हाथों से नहीं, बल्कि ड्रोन के माध्‍यम से मिले। दुनिया की प्रमुख कूरियर और लॉजिस्‍टिक सेवाएं देने वाली कंपनी डीएचएल ने भारत में बेहतर डिलिवरी सर्विस के लिए ड्रोन सहित दूसरी आधुनिक तकनीक के इस्‍तेमाल का फैसला किया है।

दूर दराज के क्षेत्रों में डिलिवरी के लिए होगा इस्‍तेमाल

कंपनी के वरिष्ठ उध्यक्ष(स्‍ट्रैटेजिक मार्केटिंग) माथियस हेउत्‍गर के अनुसार लॉजिस्टिक की व्यवस्था और माल पहुंचाने में ड्रोन का इस्तेमाल लगातार महत्वपूर्ण होता जा रहा है। विशेषतौर पर दूरदराज और आपदा प्रभावित इलाकों में यह कारगर साबित हो रहा है। सिंगापुर में डीएचएल के एशिया पैसेफिक इनोवेशन सेंटर की शुरआत करते हुये उन्होंने कहा कि समूह भविष्य में भारत में साजो सामान को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने और माल की डिलीवरी के लिये ड्रोन सहित नई प्रौद्योगिकी की शुरआत करेगा।

भारत में बड़ा निवेश करेगी डीएचएल

डीएचएल भारत में अपने विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में 1.63 करोड़ डालर निवेश करने की योजना बना रही है। उन्‍होंने बताया कि डीएचएल पिछले तीन साल के दौरान ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउजिंग, आईटी नेटवर्क और ह्यूमन रिसोर्स के क्षेत्र में पहले ही 10 करोड़ यूरो (10.90 करोड़ डालर) निवेश कर चुकी है। कंपनी का अगले साल उत्तर भारत में एक नया फ्री ट्रेड वेयर हाउस स्‍थापित करने जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement