नई दिल्ली। भारत की एक अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने हर्षिल मेहता को अपना नया ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की है। उनकी नियुक्ति 1 सितंबर से प्रभावी हो चुकी है।
डीएचएफएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान ने कहा कि मुझे भरोसा है कि बोर्ड में हर्षिल की उपस्थिति नए अवसरों का लाभ उठाने, भावी चुनौतियों का पूर्वानुमान लगाने और बेहद प्रतिस्पर्धी कारोबारी परिवेश में आगे बढ़ने की डीएचएफएल की क्षमता में उल्लेखनीय योगदान करेगी।
हर्षिल मेहता ने कहा कि डीएचएफएल के बोर्ड में बेहद सम्मानित सदस्यों के साथ उपस्थित होना एक बड़ी जिम्मेदारी है। एक ग्रुप के तौर पर, हमारी विकास रणनीति एकदम स्पष्ट है। डीएचएफएल की उद्योग स्थिति एवं परिचालन प्रदर्शन का एक प्रमुख पहलू एक व्यापक वित्तीय सेवा प्रदाता के तौर पर इसका उद्भव है। अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।