Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिलाने के लिए सक्षम और धनी परिवार छोड़ें अपनी गैस सब्सिडी

गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिलाने के लिए सक्षम और धनी परिवार छोड़ें अपनी गैस सब्सिडी, तेल मंत्री ने की अपील

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत करते हुए गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने में मदद करने हेतु धनी एवं संपन्न परिवारों से रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 08, 2018 11:12 IST
LPG

LPG

 

नई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत करते हुए गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने में मदद करने हेतु धनी एवं संपन्न परिवारों से रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया है।

प्रधान ने पूर्वी दिल्ली स्थित यमुना खेल परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में गरीब परिवारों की महिलाओं को गैस कनेक्शन आवंटित करने के मौके पर धनी परिवारों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इससे पहले धनी परिवारों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील कर चुके हैं। उनकी अपील पर अब तक एक करोड़ से अधिक लोग गैस सब्सिडी छोड़ चुके हैं। 

धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि गरीब परिवार की महिलाओं को धुएं से फैलने वाले प्रदूषण से बचाने और स्वस्थ परिवेश उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो साल पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत पहले पांच करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था। इसे बढ़ाकर 2020 तक आठ करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है।

योजना के तहत अब तक करीब साढ़े तीन करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन आवंटित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement