Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डिजिटलीकरण और जीएसटी के बाद डीजीएफटी के लिए परीक्षा की घड़ी, नए स्वरूप में ढालने की संभावना

डिजिटलीकरण और जीएसटी के बाद डीजीएफटी के लिए परीक्षा की घड़ी, नए स्वरूप में ढालने की संभावना

डीजीएफटी अपने आप को नए स्वरूप में ढालने की संभावना पर गौर कर रहा है। क्योंकि उसका बहुत सारा वर्तमान कामकाज डिजिटलीकरण के कारण ऑनलाइन होने जा रहा है।

Dharmender Chaudhary
Published : April 30, 2017 13:35 IST
डिजिटलीकरण और जीएसटी के बाद डीजीएफटी के लिए परीक्षा की घड़ी, नए स्वरूप में ढालने की संभावना
डिजिटलीकरण और जीएसटी के बाद डीजीएफटी के लिए परीक्षा की घड़ी, नए स्वरूप में ढालने की संभावना

वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला डीजीएफटी निर्यात को सुगम बनाता है। इसके अलावा नियामक देश से वस्तुओं के निर्यात की योजना, अग्रिम अधिकरण एवं पूंजीगत वस्तु निर्यात संवर्धन जैसे कार्यक्रमों का संचालन करता है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कैसे हम घरेलू निर्यातकों को सहयोग जारी रखने के लिए अपने मानव संसाधनों का महत्तम उपयोग करें।

दक्षिण अफ्रीका को 2017 में भारत से 1,00,000 से अधिक पर्यटकों के आने की आशा

दक्षिण अफ्रीका को इस साल भारत से 1,04,000 से अधिक पर्यटकों के आगमन की उम्मीद है। उसने भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के लिए विशेष पेशकश की है। दक्षिण अफ्रीका पर्यटन की भारत प्रबंधक हन्नेली स्लैबर ने कहा, हमें भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि नजर आ रही है। इस वृद्धि को देखते हुए हम 2017 में 1,04,000 भारतीय पर्यटको की मेजबानी करने के लिए आशान्वित हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement