नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय DGCA प्रमुख एम सत्यावति ने कहा कि देश में सभी प्रमुख विमानन कंपनियों की ओर से सुरक्षा मानकों के अनुपालन के चलते वायु क्षेत्र में किसी तरह की बड़ी दुर्घटनाएं टली हैं।
उल्लेखनीय है कि डीजीसीए का यह बयान उस दिन आया है जबकि इजिप्टएयर का एक विमान भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान 66 लोगों के साथ पेरिस से काहिरा जा रहा था। इजिप्तएयर विमान दुर्घटना का संदर्भ देते हुए डीजीसीए प्रमुख ने कहा कि विमानन नियामक अपनी भूमिका निभा रहा है।
वे यहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार तथा आईसीएओ की ओर से आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है और मैं भगवान की आभारी हूं कि कम से कम भारत में तो कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई क्योंकि सुरक्षा उपाय किए गए हैं और रक्षा सेना, असैन्य विमानन कंपनियों व गैर अनुसूचित कंपनियों सहित सभी लोग इनका पालन करते हैं। नियामक भी अपनी भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही विमानन क्षेत्र में तीव्र वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सत्यावति ने वायु क्षेत्र के अधिकतम इस्तेमाल की जरूरत पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें- एयर एशिया इंडिया ने पहली तिमाही में 5.4 लाख यात्रियों को सेवा दी
यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट से विमान सेवा लेना हुआ सस्ता