Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देवयानी इंटरनेशनल 56% प्रीमियम पर लिस्ट, जानिये आज लिस्ट हुई अन्य कंपनियों का प्रदर्शन

देवयानी इंटरनेशनल 56% प्रीमियम पर लिस्ट, जानिये आज लिस्ट हुई अन्य कंपनियों का प्रदर्शन

देवयानी इंटरनेशनल की शानदार लिस्टिंग हुई है। हालांकि विंडलास बायोटेक अपने इश्यू प्राइस से नुकसान के साथ लिस्ट हुआ है। वही आज लिस्ट हुई 2 अन्य इश्यू ने भी निवेशकों को मुनाफा दिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 16, 2021 11:19 IST
देवयानी इंटरनेशनल 56%...
Photo:PTI

देवयानी इंटरनेशनल 56% प्रीमियम पर लिस्ट

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज 4 कंपनियां लिस्ट हुई हैं, इनका प्रदर्शन आज मिला जुला रहा है। आज केएफसी, पिज्जा हट को ऑपरेट करने वाली देवयानी इंटरनेशनल की शानदार लिस्टिंग हुई है। हालांकि विंडलास बायोटेक अपने इश्यू प्राइस से नुकसान के साथ लिस्ट हुआ है। जानिये कैसा रहा आज नई लिस्ट कंपनियों का प्रदर्शन।

देवयानी इंटरनेशनल 56 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट

केएफसी, पिज्जा हट को ऑपरेट करने वाली देवयानी इंटरनेशनल की शानदार लिस्टिंग हुई है।  इश्यू  56 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। यानि 90 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्टिंग 140.9 के स्तर पर हुई है। हालांकि शुरुआती कारोबार में स्टॉक इस स्तर से नीचे लुढ़क गया है। कारोबार के पहले दो घंटे में स्टॉक 130 के स्तर से नीचे रहा है। 1838 करोड़ रुपये का इश्यू 116 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू का क्यूआईपी हिस्सा 95.25 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर का हिस्सा 213.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल हिस्सा 39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 

Windlas Biotech नुकसान के साथ हुई लिस्ट
दूसरी तरफ विंडलास बायोटेक नुकसान के साथ लिस्ट हुई है। आज अपने इश्यू प्राइस 460 के मुकाबले स्टॉक 439 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबर के पहले 2 घंटे में स्टॉक नुकसान के साथ ही कारोबार कर रहा है। विंडलास बायोटेक का इश्यू 22.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी हिस्सा 24.4 गुना, एनआईआई 15.73 गुना और रिटेल हिस्सा 24.22 गुना हिस्सा सब्सक्राइब हुआ था। 

Exxaro Tiles में बेहतर लिस्टिंग
ऊंचे लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगा रहे निवेशकों को Exxaro Tiles से निराशा हाथ लगी है, हालांकि यहां निवेशकों को नुकसान नहीं हुआ है। आज कंपनी का स्टॉक 120 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 126 पर लिस्ट हुआ था, वहीं शुरुआती कारोबार में स्टॉक 132 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। इश्यू 22.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जिसमें क्यूआईबी हिस्सा 17.67 गुना, एनआईआई हिस्सा 5.36 गुना, और रिटेल हिस्सा 40.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Krsnaa Diagnostics ने भी कराया मुनाफा
कृष्णा डायग्नोस्टिक आज बाजार में 1025 के स्तर पर लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस 954 था। शुरुआती कारोबार के दौरान स्टॉक करीब 1100 के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले मुनाफे के साथ 1000 के स्तर से ऊपर बना हुआ है। इश्यू 64 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें से क्यूआईबी हिस्सा 49.83 गुना, एनआईआई हिस्सा 116.3 गुना और रिटेल हिस्सा 41.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल में बढ़त से राहत, जानिये क्या हैं आपके शहर में कीमतें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement