नई दिल्ली। मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन को लेकर जो चेतावनी जारी की थी उसका असर बिटकॉइन खरीदने वालों पर नहीं पड़ा है, चेतावनी के बावजूद दुनियाभर में बिटकॉइन को खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिस वजह से इसकी कीमतों में एकतरफा तेजी बनी हुई है। आज फिर से बिटकॉइन की कीमत में 1000 डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो गया है।
मंगलवार को बिटकॉइन 11,755.85 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था और आज इसका भाव 12,771.35 डॉलर तक पहुंच गया है, यानि एक दिन में ही इसका भाव 1000 डॉलर से ज्यादा बढ़ चुका है। भारतीय करेंसी रुपए में देखा जाए तो एक दिन में ही इसका भाव 65,000 रुपए से ज्यादा बढ़ चुका है।
पिछले 1 महीने में बिटकॉइन ने जो निचला स्तर छुआ था वहां से अबतक यह करीब 132.44 फीसदी का रिटर्न दे चुका है, पिछले 3 महीने के निचले स्तर से यह वर्चुअल करेंसी 330.54 फीसदी रिटर्न दे चुकी है और एक साल के निचले स्तर से तो यह करेंसी अपने निवेशकों को करीब 17 गुना रिटर्न दे चुकी है। हालांकि बिटकॉइन में निवेश को लेकर मंगलवार को ही भारतीय रिजर्व बैंक ने चेतावनी जारी की थी और इसमें निवेश करने को लेकर आगाह किया था।