चंडीगढ़। बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट के बाद अब डेरा सच्चा सौदा ने भी एफएमसीजी मार्केट में कदम रख दिया है। डेरा सच्चा सौदा की कंपनी एमएसजी ऑल ट्रेडिंग इंटरनेशनल प्राइवेट लि. ने आज भारतीय बाजार में अपने फूड प्रोडक्ट की विस्तृत श्रृंखला पेश कर दी है। एमएसजी ने चाय, बिस्किट, दाल चावल सहित 151 प्रोडक्ट की विशाल रेंज को लॉन्च किया।
देश भर में खुलेंगे एमएसजी के रिटेल स्टोर्स
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने ये उत्पाद पेश किए। डेरा के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन उत्पादों में बासमती चावल, चाय, दालें और बिस्किट शामिल हैं। कंपनी के निदेशक सी पी अरोड़ा ने कहा कि ये उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को पूरा करते हैं। कंपनी की देशभर में बिक्री केन्द्र खोलने का भी इरादा है। कंपनी ने कहा है कि वह जैविक उर्वरक की भी बिक्री करेगी।
दूसरे धर्मगुरुओं ने भी बाजार में उतरने की शुरू की तैयारी
पतंजलि और एमएसजी के बाद अब दूसरे धर्मगुरुओं ने भी बाजार में उतरने के लिए कमर कस ली है। उदाहरण के लिए श्री श्री आयुर्वेदा, जिसका संचालन श्री श्री रविशंकर की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था करती है, ने अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए आक्रामक रणनीति के तहत अखबारों और टीवी चैनलों पर विज्ञापन देना शुरू कर दिया है। उनके पास अपना मजबूत डिजिटल प्लेटफॉर्म है और श्री श्री के 3.5 करोड़ भक्त हैं। इसी प्रकार अन्य प्रमुख धार्मिक गुरु जैसे अरबिंदो आश्रम और सधगुरु जग्गी वसुदेव भी जल्द ही एफएमसीजी मार्केट में आने की तैयारी में जुटे हैं।



































