Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनधन खातों में जमा हुआ 1 लाख करोड़ से अधिक धन, देश में 28.44 करोड़ खाताधारकों को दिए गए हैं रूपे कार्ड

जनधन खातों में जमा हुआ 1 लाख करोड़ से अधिक धन, देश में 28.44 करोड़ खाताधारकों को दिए गए हैं रूपे कार्ड

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खाते बेसिक बचत खाता जमा (बीएसबीडी) खाते हैं, जिनके साथ रूपे डेबिट कार्ड और ओवरड्रॉफ्ट जैसी विशेष सुविधाएं मिलती हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 10, 2019 13:36 IST
Deposits in Jan Dhan accounts cross Rs 1 lakh crore
Photo:DEPOSITS IN JAN DHAN ACCO

Deposits in Jan Dhan accounts cross Rs 1 lakh crore

नई दिल्‍ली। जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि का आंकड़ा 1 लाख करोड़ को पार कर गया है। मोदी सरकार ने पांच साल पहले जनधन खातों की शुरुआत की थी। वित्‍त मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए 36.06 करोड़ से अधिक बैंक खातों में 3 जुलाई, 2019 तक कुल 1,00,495.94 करोड़ रुपए जमा हैं।

खातों में जमा धन लाभार्थियों का है, जो लगातर बढ़ रहा है। 6 जून को इन खातों में जमा धन का आंकड़ा 99,649.84 करोड़ रुपए और इससे एक हफ्ते पहले 99,232.71 करोड़ रुपए था। प्रधानमंत्री जनधन योजना को 28 अगस्‍त, 2014 को लॉन्‍च कियया गया था और इसका उद्देश्‍य देश में आम जनता की बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच को सुनिश्चित करना है।  

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खाते बेसिक बचत खाता जमा (बीएसबीडी) खाते हैं, जिनके साथ रूपे डेबिट कार्ड और ओवरड्रॉफ्ट जैसी विशेष सुविधाएं मिलती हैं। वित्‍त मंत्रालय ने हाल ही में राज्‍य सभा में बताया था कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत शून्‍य शेष खातों की संख्‍या मार्च, 2018 के 5.10 करोड़ से घटकर मार्च 2019 में 5.07 करोड़ हो गई है। 28.44 करोड़ से अधिक खाता धारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं।

बीएसबीडी खातों में न्‍यूनतम राशि रखने की आवश्‍यकता नहीं होती है। इस योजना की सफलता को देखते हुए सरकार ने 28 अगस्‍त 2018 के बाद से खुलने वाले नए जनधन खातों पर दुर्घटना बीमा की राशि को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। इसके साथ ही ओवरड्राफ्ट सीमा को भी दोगुना कर 10,000 रुपए कर दिया गया है। 50 प्रतिशत से अधिक जनधन खाता धारक महिलाएं हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement