Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा, बिड़ला और महिंद्रा को हुआ 60 हजार करोड़ रुपए का नुकसान, अंबानी पर नहीं हुआ असर

टाटा, बिड़ला और महिंद्रा को हुआ 60 हजार करोड़ रुपए का नुकसान, अंबानी पर नहीं हुआ असर

टाटा ग्रुप, आदित्‍य बिड़ला और महिंद्रा ग्रुप की मार्केट वैल्‍यू पिछले आठ सत्रों में लगभग 60 हजार करोड़ कम हुई है। मुकेश अंबानी को काफी कम नुकसान हुआ है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: November 23, 2016 17:23 IST
Demonetisation: टाटा, बिड़ला और महिंद्रा को हुआ 60 हजार करोड़ रुपए का नुकसान, अंबानी पर नहीं हुआ असर- India TV Paisa
Demonetisation: टाटा, बिड़ला और महिंद्रा को हुआ 60 हजार करोड़ रुपए का नुकसान, अंबानी पर नहीं हुआ असर

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा करने के बाद से लेकर अब तक बेंचमार्क सेंसेक्‍स में 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस गिरावट की वजह से देसी अरबपतियों का लगभग 7 हजार करोड़ रुपया (एक अरब डॉलर) डूब गया है। टाटा, बिड़ला और महिंद्रा ग्रुप की मार्केट वैल्‍यू सबसे ज्‍यादा घटी है।

  • टाटा ग्रुप, आदित्‍य बिड़ला और महिंद्रा ग्रुप की मार्केट वैल्‍यू पिछले आठ सत्रों में 9 अरब डॉलर (लगभग 60 हजार करोड़ रुपए) कम हुई है।
  • सभी प्रमुख घरेलू औद्योगिक घरानों में बिकवाली की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि इनकी तुलना में मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाले रिलायंस ग्रुप को काफी कम नुकसान हुआ है।

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग हुई इतने रुपए सस्ती, 31 दिसंबर तक नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

  • टाटा ग्रुप की 27 कंपनियों के प्रमोटर्स को संयुक्‍त रूप से 8 नवंबर से 21 नवंबर के दौरान 39,636 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
  • टीसीएस के मार्केट वैल्‍यूएशन में 21,839 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स की मार्केट कैप 8,954 करोड़, टाइटन की 3,131 करोड़ और टाटा स्‍टील की 1,128 करोड़ रुपए घटी है।
  • आदित्‍य बिड़ला ग्रुप के प्रमोटर्स को 15,819 करोड़ रुपए का चूना लगा है। अल्‍ट्राटेक की मार्केट वैल्‍यू 10,678 करोड़ रुपए घटी है।
  • ग्रेसिम इंडस्‍ट्रीज के प्रमोटर्स की वैल्‍यू 1520 करोड़ और हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज की मार्केट कैप 794 करोड़ रुपए घटी है।
  • महिंद्रा ग्रुप के प्रमोटर्स को इस दौरान 6,100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

तस्‍वीरों में देखिए सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले भारतीय कलाकारों को

Forbs top 5

indiatv-paisa-forbs shahrukhShahrukh Khan

indiatv-paisa--Forbs-salmanSalman Khan

indiatv-paisa--Forbs-amitabAmitabh Bachchan

indiatv-paisa--Forbs-dhoniMS Dhoni

indiatv-paisa--Forbs-amirAmir Khan

  • एमएंडएम और एमएंडएम फाइनेंस के प्रमोटर्स को संयुक्‍तरूप से 5,278 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
  • टेक महिंद्रा और महिंद्रा होलीडेज की मार्केट वैल्‍यू भी घटी है।
  • मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाले रिलायंस ग्रुप के प्रमोटर्स को केवल 2760.6 करोड़ रुपए (1.78 फीसदी) का नुकसान हुआ है।
  • पिछले आठ सत्रों में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की वैल्‍यू 1748 करोड़ और टीवी18 ब्रॉडकास्‍ट की वैल्‍यू 704 करोड़ रुपए घटी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement