Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्‍त मंत्री ने नोटबंदी का किया बचाव, कहा इससे और GST से सरकार को मिलेगा ज्‍यादा राजस्व

वित्‍त मंत्री ने नोटबंदी का किया बचाव, कहा इससे और GST से सरकार को मिलेगा ज्‍यादा राजस्व

वित्‍त मंत्री ने नोटबंदी का बचाव करते हुए कहा कि लंबे समय में कालेधन की अर्थव्यवस्था औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेगी और टैक्‍स कानूनों में सुधार होगा।

Abhishek Shrivastava
Updated on: January 27, 2017 14:40 IST
वित्‍त मंत्री ने नोटबंदी का किया बचाव, कहा बड़े नोट बंद होने व GST से सरकार को मिलेगा ज्‍यादा राजस्व- India TV Paisa
वित्‍त मंत्री ने नोटबंदी का किया बचाव, कहा बड़े नोट बंद होने व GST से सरकार को मिलेगा ज्‍यादा राजस्व

विशाखापट्नम। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का पुरजोर बचाव किया और कहा कि बेशक इसने वित्तीय प्रणाली को थोड़े समय के लिए झकझोर दिया है, लेकिन इससे लंबे समय में कालेधन की अर्थव्यवस्था औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेगी और टैक्‍स कानूनों के अनुपालन में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़े ज्यादातर विवादित मुद्दों को हल कर लिया गया है और अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र की यह नई व्यवस्था अब क्रियान्वयन के अंतिम चरणों में है।

जेटली ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित भागीदरी शिखर सम्मेलन में कहा,

यह (नोटबंदी), और इसके साथ जीएसटी से आने वाले दिनों में राज्यों और जहां तक केंद्र सरकार का संबंध है, उनके लिए अधिक राजस्व सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही इससे औपचारिक अर्थव्यवस्था का भी विस्तार होगा।

  • उन्होंने कहा कि सामान्यत: हमारा समाज टैक्‍स नियमों का अनुपालन न करने वाला समाज है।
  • राज्यों और केंद्र सरकार को अपने तंत्र के लिए संसाधन जुटाने को जूझना पड़ता है और इसमें टैक्‍स चोरी करने वालों को अनुचित लाभ मिलता है।
  • जेटली ने कहा, यह स्थिति सामान्य करदाताओं के लिए बड़ी अनुचित होती है, क्योंकि टैक्‍स चोरी करने वाले जितना चोरी करते हैं, टैक्‍स अनुपालन करने वालों पर उतना ही बोझ बढ़ जाता है।
  • उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सरकार ने बड़े नोटों को चलन से हटाने और अमान्य करने का फैसला किया और कुछ समय के लिए प्रणाली को झकझोर दिया।
  • जेटली ने कहा कि नोटबंदी से अवैध, सामानांतर और अनौपचारिक तौर पर होने वाला कारोबार धीरे-धीरे औपचारिक अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ने लगा है।
  • उन्होंने कहा, औपचारिक अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ रहा है, इसके साथ ही बैंकिंग प्रणाली के जरिये और डिजिटल तरीके से भी लेनदेन बढ़ रहा है।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी के अमल में आने से पूरा भारत एक साझा बाजार बन जाएगा, कई स्तरों पर होने वाला आकलन समाप्त हो जाएगा, टैक्‍स भुगतान से बचने के रास्ते बंद होंगे और प्रणाली में अधिक राजस्व आएगा।
  • जेटली ने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि करीब-करीब सभी राज्यों ने इसे वास्तविकता बनाने में काफी सहयोग दिया है।
  • जीएसटी परिषद की बैठकों में सभी विवादित मुद्दों को हल कर लिया गया है।
  • जीएसटी परिषद एक ऐसा मंच है जहां विचारशील लोकतंत्र काम कर रहा है।
  • बहरहाल, अब ये मुद्दे क्रियान्वयन के अंतिम चरणों में हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement