KEY HIGHLIGHTSसैलरी अकाउंट पर सरकार ने लगाया विथड्रॉ लिमिटएक हफ्ते में निकाल सकेंगे सिर्फ 24,000 रुपएकैश की कमी को देखते हुए सरकार लिया फैसलानई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सोमवार को ही लोगों को राहत देते हुए निकासी सीमा पर विशेष छूट देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने नौकरी करने वालों को बड़ा झटका दिया है। सरकारी, प्राइवेट या किसी भी सेक्टर के कर्मचारी अपनी पूरी सैलरी एक साथ नहीं निकाल पाएंगे। सैलरी अकाउंट से एक सप्ताह में केवल 24000 रुपए तक निकाल सकेंगे।यह भी पढ़ें: फिच ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान, FY17 में 7.4 नहीं 6.9% रह सकती है GDP वृद्धि दरनोटबंदी के बाद पहली बार आएगी सैलरीरिजर्व बैंक ने सोमवार को निकासी के लिए सीमा पर विशेष छूट की घोषणा की है।दिसंबर का पहला सप्ताह 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद सैलरी पेशा लोगों का पहला सैलरी सप्ताह होगा।सरकार ने नोटबंदी के कुछ दिनों बाद ही केंद्रीय कर्मचारियों को अपने खाते से 10,000 रुपए एडवांस निकालने की सुविधा दी थी।यह पैसा दिसंबर माह में मिलने वाले नवंबर की सैलरी से काट लिया जाएगा।तस्वीरों में देखिए एटीएम के बार कैसे लगी है भीड़Note BanIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV Paisaनोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 8.45 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोटनोटबंदी के बाद बैंकों में 500 और 1,000 के पुराने नोटों में कुल 8.45 लाख करोड़ रुपए जमा हुए हैं या बदले गए हैं।यह आंकड़ा 27 नवंबर तक का है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी।केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस दौरान बैंकों ने काउंटर और एटीएम के जरिए 2.16 करोड़ रुपए वितरित किए हैं।8 नवंबर को 500 और 1,000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की गई थी।इसके बाद रिजर्व बैंक ने इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या उनको बदलने की व्यवस्था की थी।