नई दिल्ली। नोटबंदी से परेशान लोगों को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अभी आपको कैश के लिए 10-12 दिन और कड़ी मशक्त करनी पड़ेगी। दरअसल रोजाना लगभग 10,000 ATM मशीनों को 500 और 2,000 के नए नोट के लिए तैयार किया जा रहा है। अगर इसी रफ्तार से मशीनों को अपडेट किया गया तो देशभर के 2 लाख ATM से नए नोट को निकलने में 10 दिन से अधिक का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें: 21 दिन की बजाए मात्र 6 दिन में बैंकों तक पहुंच रहे हैं करंसी नोट, एयरफोर्स कर रही है मदद
2 हजार इंजीनियर दन-रात कर रहे हैं काम
- अधिकारियों का दावा है कि हर दिन 10, 200 एटीएम मशीनों की सेटिंग्स को बदला जा रहा है।
- इस काम को पूरा करने में 2 हजार से ज्यादा इंजीनियर लगे हुए हैं।
- फिलहाल ज्यादातर मशीनों से 100 के नोट निकल रहे हैं।
- माना जा रहा है 80 फीसदी मशीनों की सेटिंग्स चेंज होने पर सरकार कैश निकालने की सीमा बढ़ा सकती है।
तस्वीरों में देखिए बैंकों और एटीएम के सामने की कुछ रोचक तस्वीरें
Note Ban
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सैलरी के लिए ना हो परेशान, जल्द खत्म होगा काम
- नवंबर महीना खत्म होने को है ऐसे में सैलरी को लेकर लोग परेशान है।
- इसी परेशानी को दूर करने के लिए अधिकारी जल्द से जल्द मशीनों को तैयार करने में जुटे हैं।
- उनकी कोशिश है कि लोगों की तनख्वाह उनके खातों में पहुंचने के बाद वे उसे सही समय पर निकाल सकें।
- सरकार ने बैंकों को एटीएम मशीनों की सेटिंग्स का काम जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी है।
- नए 2000 और 500 रुपये के नोट साइज में पुराने नोटों के मुकाबले छोटे हैं।
- इसी वजह से सभी एटीएम मशीनों को नए नोटों का वितरण करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
गौरलतब है कि कालेधन को रोकने के लिए 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद कैश के लिए लोगों को घंटों एटीएम के बाहर लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।