Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. माल्‍या को संकेत करते हुए बोले जेटली, ब्रिटेन का लोकतंत्र कर्ज लेकर भागे लोगों के लिए भी उदार

माल्‍या को संकेत करते हुए बोले जेटली, ब्रिटेन का लोकतंत्र कर्ज लेकर भागे लोगों के लिए भी उदार

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि ब्रिटेन में लोकतंत्र इतना उदार है कि वह कर्ज लेकर भागे लोगों को भी अपने यहां आश्रय दे देता है।

Manish Mishra
Published : February 26, 2017 18:57 IST
माल्‍या को संकेत करते हुए बोले जेटली, ब्रिटेन का लोकतंत्र कर्ज लेकर भागे लोगों के लिए भी उदार
माल्‍या को संकेत करते हुए बोले जेटली, ब्रिटेन का लोकतंत्र कर्ज लेकर भागे लोगों के लिए भी उदार

लंदन। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि ब्रिटेन में लोकतंत्र इतना उदार है कि वह कर्ज लेकर भागे लोगों को भी अपने यहां आश्रय दे देता है। जाहिर तौर पर जेटली का संकेत भारत के चर्चित शराब कारोबारी विजय माल्या की तरफ था जो भारतीय बैंकों की कानूनी कार्रवाई से बच कर इस समय ब्रिटेन में रह रहे हैं। वित्त मंत्री ने इस चलन तोड़ने की जरूरत बताया है।

यह भी पढ़ें :माल्या ने कहा- राजनीतिक फुटबॉल बन गया हूं, सीबीआई पर दीवानी मामले को आपराधिक मामले में बदले का लगया आरोप

ऋण लेकर वापस न करना एक बड़ी समस्‍या : जेटली

  • जेटली ने ऋण लेकर वापस नहीं किए जाने को एक बड़ी समस्या बताया और कहा कि भारत अब ऐसे लोगों को और छूट देने को तैयार नहीं है।
  • वित्त और कंपनी मामलों के मंत्री ने लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स के साउथ एशिया सेंटर द्वारा ‘आयोजित बदलता भारत: अगले दशक का दृष्टिकोण’ पर आयोजित एक सत्र में बोल रहे थे।
  • उन्‍होंने कहा, कई लोग यह सोचते हैं कि जब आप बैंक से कर्ज लेते हैं तो धन को लौटाने की जरूरत नहीं है और आप लंदन आ सकते हैं तथा यहां प्रवास कर सकते हैं।
  • और यहां लोकतंत्र इतना उदार है कि वह चूककर्ताओं को आश्रय देता है। इस परिपाटी को बदलने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें :SEBI ने PACL की संपत्ति के सौदे को लेकर निवेशकों को किया आगाह, दस्‍तावेज संभाल कर रखने की दी सलाह

  • उन्होंने कहा, यह पहला मौका है जब आप मजबूत कार्रवाई देख रहे हैं।
  • वास्तव में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब कि चूककर्ताओं को भागना पड़ा हो।
  • तथ्य यह है कि वे कानून से बचने के लिए भाग रहे हैं और उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है।
  • यह एक संकेत है कि भारत पहली बार इसके खिलाफ खड़ा हुआ है। नहीं तो हम चूककर्ताओं को ढो ही रहे थे।
  • बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख माल्या करीब 1.4 अरब डॉलर बकाए की वसूली के लिये बैंकों की ओर से कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने के बीच पिछले साल मार्च में ब्रिटेन चले गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement