Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डेल ने लॉन्‍च किए लैटीट्यूड सीरीज के 6 लैपटॉप, कीमत 44,999 से होगी शुरू

डेल ने लॉन्‍च किए लैटीट्यूड सीरीज के 6 लैपटॉप, कीमत 44,999 से होगी शुरू

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी डेल इंडिया ने बुधवार को अपने लैपटॉप की लैटिट्यूड सीरिज लॉन्च की है। इसकी कीमत 44,999 रुपए से लेकर 87,999 रुपए के बीच में हो सकती है।

Abhishek Shrivastava
Published : March 09, 2016 19:55 IST
डेल ने लॉन्‍च किए लैटीट्यूड सीरीज के 6 लैपटॉप, कीमत 44,999 से होगी शुरू
डेल ने लॉन्‍च किए लैटीट्यूड सीरीज के 6 लैपटॉप, कीमत 44,999 से होगी शुरू

नई दिल्‍ली। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी डेल इंडिया ने बुधवार को अपने लैपटॉप की लैटीट्यूड सिरीज लॉन्च की है। इसकी कीमत 44,999 रुपए से लेकर 87,999 रुपए के बीच है। कंपनी का कहना है कि यह नई लैटीट्यूड सिरीज खासतौर पर बिजनेस यूजर्स को देखते हुए तैयार की गई है। इसके इं‍फीनिटी एज डिस्‍प्‍ले और प्रीमियम मैटेरियल इंडस्‍ट्री की उम्‍मीदों पर खरा उतरने के काबिल हैं।

यह भी पढ़ें- Size ‘Zero’: ये हैं बेहतरीन फीचर्स और स्‍टाइलिश लुक वाले भारत के सबसे पतले 5 लैपटॉप

कंपनी ने लॉन्‍च किए 6 प्रोडक्‍ट

डेल ने आज 6 प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इनमें लैटीट्यूड 13 7000 सिरीज अल्ट्राबुक है, जो कि अप्रैल के आखिरी में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। लैटीट्यूड 12 7000 सिरीज टू इन वन है, जो इस महीने के आखिरी में 87,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। यह पतला और काफी हल्का है। इसमें 12.5 इंच का अल्ट्राशार्प 4के अल्ट्रा एचडी टच डिस्प्ले है साथ ही एक और लैपटॉप है लैटीट्यूड 11 5000 सीरिज टू इन वन है, जिसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपए है और लैटीट्यूड 3000 सिरीज की शुरुआती कीमत 44,999 रुपए है।

तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सस्ते लैपटॉप

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- तकनीक के मामले में पुराने पड़े पर्सनल कंप्‍यूटर, दुनियाभर में लगातार चौथे साल घटी बिक्री

बिजनेस यूजर्स के लिए है लैपटॉप

डेल इंडिया के डायरेक्‍टर एवं जनरल मैनेजर(क्‍लाइंट सॉल्‍यूशन ग्रुप) इंद्रजीत बेलगुंडी के मुताबिक कंपनी का फोकस बड़े बिजनेस यूजर्स पर है। कंपनी के लैटीट्यूड ब्रैंड ने पहले ही बिजनेस यूजर्स के बीच तकनीकी अनुभवों को लेकर अपनी एक जगह बना ली है। इस नई रेंज में ब्रैंड ने कई नए बदलावों को हाईलाइट किया है और साथ ही न सिर्फ प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया है बल्कि डिजाइन और यूजर अपील का भी ध्यान रखा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement