Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जियोफोन बुक करवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी फोन की डिलिवरी

जियोफोन बुक करवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी फोन की डिलिवरी

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने चर्चित 4G फीचर फोन जियोफोन की आपूर्ति इस रविवार से शुरू करेगी।

Manish Mishra
Published : September 21, 2017 19:47 IST
जियोफोन बुक करवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी फोन की डिलिवरी
जियोफोन बुक करवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी फोन की डिलिवरी

नई दिल्ली मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने चर्चित 4G फीचर फोन जियोफोन की आपूर्ति इस रविवार से शुरू करेगी और पहले यह फोन दूरदराज के कस्बों-गांवों के ग्राहकों को उपलब्ध करवाएगी। कंपनी सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों ने प्री बुकिंग करवाई थी उन्हें जियोफोन की आपूर्ति 24 सितंबर, रविवार से शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, जियोफोन की आपूर्ति की शुरुआत गैर-महानगरीय छोटे शहरों व कस्बों से की जाएगी और कंपनी प्री-बुकिंग करवाने वाले अपने ग्राहकों को उलब्धता के बारे में अलग से सूचित करेगी। उन्होंने कहा कि जियोफोन की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Jio Booster Packs: जियो की डेली लिमिट खत्‍म होने के बाद आप ऐसे पा सकते हैं अतिरिक्‍त 10 GB डाटा

उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने अपने इस बहुप्रचारित फोन की बुकिंग 26 अगस्त को शुरू की थी और उद्योग जगत का कहना है कि पहले ही तीन दिन में उसे लगभग 60 लाख फोन की बुकिंग हुई। पहले इस फोन की आपूर्ति नवरात्रों से शुरू होने की अटकलें थीं जिस बारे में सूत्रों ने कहा कि कंपनी सितंबर के आखिर तक आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी।

यह भी पढ़ें : कॉल कनेक्‍ट दरों में कटौती का सिर्फ एक कंपनियों को होगा फायदा, एयरटेल व वोडाफोन ने ट्राई के फैसले को बताया गलत

जियोफोन में 4G VoLTE,  फ्रंट वीजीए कैमरा, 2.4 इंच का डिस्प्ले, 512MB रैम और 4GB की मैमोरी है। इसमें 2000 mAH की बैटरी है। जियोफोन की दुबारा प्री-बुकिंग कब शुरू होगी इस बारे में सूत्रों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement