Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Fake Verification: फेक आईडी पर सिम कार्ड देना टेलीकॉम कंपनियों को पड़ेगा भारी, एक करोड़ तक देना पड़ सकता है जुर्माना

Fake Verification: फेक आईडी पर सिम कार्ड देना टेलीकॉम कंपनियों को पड़ेगा भारी, एक करोड़ तक देना पड़ सकता है जुर्माना

फेक आईडी पर सिम कार्ड देना कंपनियों को महंगा पड़ सकता है। खराब वेरिफिकेशन पर सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ रुपए जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है।

Dharmender Chaudhary
Updated : January 17, 2016 13:56 IST
Fake Verification: फेक आईडी पर सिम कार्ड देना टेलीकॉम कंपनियों को पड़ेगा भारी, एक करोड़ तक देना पड़ सकता है जुर्माना
Fake Verification: फेक आईडी पर सिम कार्ड देना टेलीकॉम कंपनियों को पड़ेगा भारी, एक करोड़ तक देना पड़ सकता है जुर्माना

नई दिल्ली। फेक आईडी पर सिम कार्ड देना टेलीकॉम कंपनियों को महंगा पड़ सकता है। खराब वेरिफिकेशन सिस्टम पर सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने एक करोड़ रुपए जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच पाया है कि फेक वेरिफिकेशन आईडी की मदद से दो लोगों ने सैकड़ों सिम कार्ड खरीदे हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस, टेलीकॉम कंपनियों को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्राई को भारी जुर्माना लगाने को कहा है। वर्तमान में फेक आई पर सिम कार्ड जारी करने पर 50,000 रुपए जुर्माना का प्रावधान है।

पुलिस ने ट्राई से जुर्माना बढ़ाने की मांग

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ (क्राइम ब्रांच) अधिकारी ने कहा, टेलीकॉम कंपनियों के पास मजबूत वेरिफिकेशन सिस्टम ने होने पर हमने ट्राई से भारी जुर्माना लगाने को कहा है। इस समय हम फेड आईडी पर सिम कार्ड जारी करने पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाते हैं। भविष्य कंपनियां ऐसा नहीं कर पाएं इसलिए जुर्माना की राशी बढ़ाने की मांग की है।

फेक आईडी से देश को खतरा

एक जासूसी मामले में पता चला है कि पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) ने दिल्ली के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस उस वक्त दंग रह गई जब अंकुश खंडेलवाल नाम के एक व्यक्ति के पास 205 प्रि-एक्टिवेटेड सिम कार्ड और 1000 फेक एप्लिकेशन फॉर्म मिले। खंडेलवाल फेक आईडी बनाकर सिम कार्ड जारी करवाता था। पुलिस ने अंकुश के साथ काम करने वाले मोहित गुप्ता नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है। उसके लैपटॉप से पुलिस ने 100 से ज्यादा फेक आईडी, फोटो और पहचान से जुड़ दस्तावेज बरामद किए हैं। 500-700 रुपए में वह अनजान लोगों को सिम कार्ड बेचा करता था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement