Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली सरकार ने हाइब्रिड कारों, मिठाइयों व फुटवियर पर वैट घटाया, हरियाणा सरकार ने एफएआर बढाने का फैसला किया

दिल्ली सरकार ने हाइब्रिड कारों, मिठाइयों व फुटवियर पर वैट घटाया, हरियाणा सरकार ने एफएआर बढाने का फैसला किया

दिल्ली सरकार ने हाइब्रिड कारों, बैटरी से चलने वाले वाहनों व ई रिक्शा पर मूल्य वर्धित कर को 12.5 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी वैट दिया है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: May 11, 2016 23:16 IST
दिल्ली सरकार ने हाइब्रिड कारों, मिठाइयों व फुटवियर पर वैट घटाया, हरियाणा सरकार ने एफएआर बढाने का फैसला किया- India TV Paisa
दिल्ली सरकार ने हाइब्रिड कारों, मिठाइयों व फुटवियर पर वैट घटाया, हरियाणा सरकार ने एफएआर बढाने का फैसला किया

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने हाइब्रिड कारों, बैटरी से चलने वाले वाहनों व ई रिक्शा पर मूल्य वर्धित कर को 12.5 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी वैट दिया है। यह कटौती 2016-17 के बजट में घोषित कदमों के तहत की गई है। संशोधित वैट दरों से मार्बल, मिठाइयों, नमकीन, स्कूल बैग, फुटवियर व रेडीमेड गारमेंट सहित विभिन्न उत्पादों की लागत घटेगी। दस मई को जारी अधिसूचना से संशोधित वैट दरें लागू हो गई हैं। सरकार ने इस पहल को दिल्ली में वैट दरों को देश में सबसे कम बनाने की दिशा में उठाया गया कदम करार दिया है।

यह भी पढ़ें- Finance Bill 2016: महंगा होगा मोबाइल फोन से बात करना, स्पेक्ट्रम पर सर्विस टैक्स से बढ़ेगी कंपनियों की लागत

हरियाणा सरकार ने एफएआर बढाने का फैसला किया

हरियाणा सरकार ने आवासीय भूखंडों के लिए फ्लोर एरिया अनुपात (एफएआर) बढाने का फैसला किया है। सरकार ने यह कदम मकानों की बढ़ती मांग से निपटने तथा कृषि के लिए जमीन संरक्षित करने के लिए उठाया है। आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार ने मौजूदा अनुमतियोग्य सीमाओं से उपर व अतिरिक्त खरीदयोग्य एफएआर की अनुमति देने का फैसला किया है। इसके अनुसार खरीदयोग्य एफएआर केवल लाइसेंसशुदा कालोनियों व हुडा सेक्टरों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें- One day Billionaire: रातों-रात किसान बन गया 693 खरब का मालिक, आयकर विभाग के नोटिस से हुआ खुलासा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement