Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 10 साल से पुराने डीजल वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल कर रही है दिल्ली सरकार, NGT ने दिया था आदेश

10 साल से पुराने डीजल वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल कर रही है दिल्ली सरकार, NGT ने दिया था आदेश

सरकार ने आज संसद को बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अनुपालन में दिल्ली सरकार 10 साल से पुराने डीजल वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन रद्द कर रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: November 21, 2016 16:14 IST
10 साल से पुराने डीजल वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल कर रही है दिल्ली सरकार, NGT ने दिया था आदेश- India TV Paisa
10 साल से पुराने डीजल वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल कर रही है दिल्ली सरकार, NGT ने दिया था आदेश

नयी दिल्ली। दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर NGT के आदेश का पालन शुरू हो गया है। सरकार ने आज संसद को बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अनुपालन में दिल्ली सरकार 10 साल से पुराने डीजल वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन रद्द कर रही है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया ने आज राज्यसभा को बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने वर्धमान कौशिक बनाम भारत संघ के मामले में 18 जुलाई 2016 को और 20 जुलाई 2016 को अपने आदेशों के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन निरस्त करने का निर्देश दिया है।

ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10grand-i-10

maruti-wagon-rmaruti-wagon-r

alto-k10 (1)alto-k10

tata-nanotata-nano

tata-indicatata-indica

  • उन्होंने बताया कि इन आदेशों के अनुपालन में दिल्ली सरकार 10 साल से पुराने डीजल वाहनों का पंजीकरण रद्द कर रही है।
  • उन्होंने बताया कि वे वाहन, जो खास कर निजी स्वामित्व वाले हैं और जिनका रखरखाव बहुत अच्छी तरह किया गया है, उनका रजिस्‍ट्रेशन निरस्त करना राष्ट्रीय अपव्यय होगा।
  • आयु के आधार पर वाहनों को हटाने से उन स्वामियों के लिए आर्थिक संकट होगा जिनकी आजीविका ही इन वाहनों पर निर्भर है।
  • अधिकरण के आदेश के चलते संभावित ग्राहकों के लिए डीजल कार खरीदने पर रोक होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement