Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्‍ली में पुरानी कारों में नहीं लग सकेगी CNG किट, सरकार ने लगाई रजिस्‍ट्रेशन पर रोक

दिल्‍ली में पुरानी कारों में नहीं लग सकेगी CNG किट, सरकार ने लगाई रजिस्‍ट्रेशन पर रोक

अगर आप अपना फ्यूल खर्च घटाने के लिए सीएनजी किट लगवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दिल्ली सरकार ने CNG किट लगाने पर रोक लगा दी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 23, 2016 10:12 IST
दिल्‍ली में पुरानी कारों में नहीं लग सकेगी CNG किट, सरकार ने लगाई रजिस्‍ट्रेशन पर रोक- India TV Paisa
दिल्‍ली में पुरानी कारों में नहीं लग सकेगी CNG किट, सरकार ने लगाई रजिस्‍ट्रेशन पर रोक

नई दिल्ली। अगर आप अपना फ्यूल खर्च घटाने के लिए पैट्रोल कार में सीएनजी किट लगवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी कारों में CNG किट लगाने पर रोक लगा दी है। अपने नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा है कि पेट्रोल की गाड़ियों में अब सीएनजी फिटिंग नहीं हो सकती है। कंपनी से आने वाली सीएनजी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा। पेट्रोल गाड़ी में अलग से सीएनजी लगाने वालों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

शिकायतों के बाद सरकार ने लिया फैसला

परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्‍ली में 4.10 लाख कारें CNG पर चलती हैं। इसमें से 50 फीसदी कारों में बाद में सीएनजी फिट की गई। दरअसल सरकार को शिकायत मिली थी कि गाड़ियों में सीएनजी की घटिया फिटिंग होती है, जबकि लोगों से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं। आमतौर पर अलग से सीएनजी किट लगाने वाले दुकानदार इसे लगाने के लिए लोगों से 20 से 30 हजार रुपये तक वसूलते थे। कई जगहों से शिकायतें मिल रही थीं कि घटिया सीएनजी किट लगाने के चलते दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसी के चलते अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

सीएनजी कारोबार को बड़ा धक्‍का

दिल्ली में हर महीने करीब पांच हजार पेट्रोल गाड़ियों में CNG लगाई जाती है, जिस पर अब पूरी तरह से रोक लग गई है। यही नहीं सीएनजी फिटिंग पर रोक लगने से अब दिल्ली की करीब 500-600 सीएनजी फिटिंग कराने वालों के वर्कशाप पर संकट गहरा गया है।

पीएनजीआरबी ने 11 शहरों में CNG की खुदरा बिक्री के लाइसेंस के लिए टाला टेंडर

IGL ने चार महीने में स्‍थापित किए 72 CNG स्‍टेशन, मई में और 18 नए स्‍टेशन होंगे स्‍थापित

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement