Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब भारत में Blackberry फोन बनाएगी आप्टिमस, नेपाल, श्रीलंका और बांग्‍लादेश में होगी इनकी बिक्री

अब भारत में Blackberry फोन बनाएगी आप्टिमस, नेपाल, श्रीलंका और बांग्‍लादेश में होगी इनकी बिक्री

Blackberry ने भारत, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश में Blackberry एंड्रायड फोन का विनिर्माण करने के लिये आप्टिमस इंफ्राकॉम के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया है।

Manish Mishra
Published : February 06, 2017 14:00 IST
अब भारत में Blackberry फोन बनाएगी आप्टिमस, नेपाल, श्रीलंका और बांग्‍लादेश में होगी इनकी बिक्री
अब भारत में Blackberry फोन बनाएगी आप्टिमस, नेपाल, श्रीलंका और बांग्‍लादेश में होगी इनकी बिक्री

नई दिल्ली। कनाडा की स्मार्टफोन कंपनी Blackberry ने भारत, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश में Blackberry एंड्रायड फोन का विनिर्माण करने के लिये आप्टिमस इंफ्राकॉम के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : ZTE Blade A2 Plus की बिक्री आज से शुरू, 5000 mAh की बैटरी और 4GB रैम से है लैस

हाल ही में Blackberry ने TCL कम्‍युनिकेशंस के साथ किया था समझौता

  • Blackberry का हाल ही में इंडानेशिया की TCL कम्युनिकेशंस और पीटी Blackberry मेराह पुतिह के साथ भी ग्लोबल लाइसेंसिग समझौता हुआ है।
  • इस समझौते के बाद कंपनी ने भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी के साथ यह दीर्घकालिक लाइसेंसिंग समझौता किया है।
  • Blackberry का पिछले साल नवंबर से आप्टिमस के साथ DTEK50 और DTEK60 हैंडसेट के डिस्ट्रिब्‍यूशन और बिक्री का समझौता किया है।
  • मैन्‍युफैक्‍चरिंग के नए समझौते के बाद भी ये हैंडसेट कंपनी के डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क के जरिए उपलब्ध होते रहेंगे।

Blackberry ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है :

इन नये क्षेत्रीय समझौते के साथ अब दुनियाभर में Blackberry ब्रांड के उपकरण, हैंडसेट बनाने के लिये लाइसेंस धारकों की पूरी कवरेज हासिल कर ली गई है। इसके साथ ही कंपनी ने सुरक्षित सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनी के तौर पर अपनी लाइसेंसिंग रणनीति को आगे बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें : Biggest Offer: सिर्फ 2999 रुपए में मिल रहा 17,999 रुपए का नया 4G स्मार्टफोन!

मेक इन इंडिया पहल को मिला समर्थन

  • कंपनी ने कहा है कि Blackberry और आप्टिमस इंफ्राकॉम के बीच विनिर्माण समझौते से भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल को भी समर्थन मिला है।
  • समझौते की शर्तों के मुताबिक ब्लैकबेरी अपने सुरक्षा साफ्टवेयर और सेवाओं के साथ ही संबंधित ब्रांड संपत्तियों को आप्टिमस इंफ्राकॉम को लाइसेंस के तहत उपलब्ध करायेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement