Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Valentine Day 2020: दिल्‍ली एयरपोर्ट ने शानदार ढंग से किया अपने प्‍यार का इजहार, अब ट्विट हो रहा वायरल

Valentine Day 2020: दिल्‍ली एयरपोर्ट ने शानदार ढंग से किया अपने प्‍यार का इजहार, अब ट्विट हो रहा वायरल

वेलेंटाइन डे 2020 के उत्साह लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@DelhiAirport) से विमानन कंपनियों को विस किया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : February 14, 2020 12:37 IST
Delhi airport, valentine day 2020, Vistara airlines, air india, indigo, Airline

Delhi airport valentine day 2020 tweet viral on social media

नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे 2020 के उत्साह लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@DelhiAirport) से विमानन कंपनियों को विस किया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने पहले ट्विट में इंडिगो (@IndiGo6E) को हाय कहते हुए लिखा कि मुझसे वादा करो तुम मेरे रनवे से कभी नहीं भागोगे! 

उधर इंडिगो ने भी ट्विट का जवाब देते हुए लिखा है कि 'ओह डार्लिंग, तुम्हारा प्यार मुझे समय पर वापस लाता है, हर बार!'

हैशटैग DELlovesYou के साथ दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने दूसरे ट्विट में एयर इंडिया (@airindiain) को हाय लिखते हुए कहा कि 'आप हमेशा पहली उड़ान में मेरे प्यार होंगे!' उधर एयर इंडिया ने भी दिल्ली एयरपोर्ट के ट्विट का जवाब दिया है। एयर इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट के ट्विट को जवाब देते हुए लिखा है कि 'अपने हब में एक विशेष स्थान होना बहुत अच्छा लगता है।'

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक और ट्विट करते हुए विस्तारा एयरलाइंस कंपनी को भी वेलेंटाइन डे विस किया है। 

इसके बाद से ही  सोशल मीडिया पर दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से किए गए ट्विट की काफी चर्चा हो रही है। खास कर आज वेलेंटाइन डे पर दिल्ली एयरपोर्ट के विमानन कंपनियों को लेकर किए गए ट्विट लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच रहें हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement