Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रदूषण से ऑनलाइन कंपनियों को फायदा, एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

प्रदूषण से ऑनलाइन कंपनियों को फायदा, एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

दिल्ली में फैली धुंध के बाद स्नैपडील, फ्लिपकार्ट तथा अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में जोरदार इजाफा है।

Abhishek Shrivastava
Published : November 08, 2016 15:06 IST
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से ऑनलाइन कंपनियों को फायदा, एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से ऑनलाइन कंपनियों को फायदा, एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

नई दिल्ली। दिवाली के बाद से राजधानी दिल्ली में फैली धुंध के बाद स्नैपडील, फ्लिपकार्ट तथा अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। बड़ी संख्या में लोगों ने दिवाली से पहले ही इन उत्पादों की खरीद कर ली थी, लेकिन दिवाली के बाद तो इनकी मांग में जोरदार वृद्धि देखने को मिली है।

  • स्नैपडील के अनुसार कुल मिलाकर प्रदूषण से बचाव वाले उत्पादों की मांग में इस साल पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना इजाफा हुआ है।
  • दिवाली से पहले और दिवाली के बाद एयर प्यूरीफायर तथा मास्क की बिक्री में पहले ही सात गुना का इजाफा हो चुका है।
  • स्नैपडील का अनुमान है कि इस बार एयर प्यूरीफायर के लिए ऑर्डरों में दस गुना का इजाफा होगा।

    स्नैपडील पर नवंबर के पहले पांच दिन में कार एयर प्यूरीफायर की बिक्री में 140 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

  • वाहनों के अलावा औद्योगिक प्रदूषण की वजह से दिल्ली की हवा पिछले कुछ सालों में लगातार खराब हो रही है।
  • एक अन्य ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर भी एयर प्यूरीफायर तथा मास्क की बिक्री में सालाना आधार पर ढाई गुना की बढ़ोतरी हुई है।
  • फ्लिपकार्ट ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत एयर प्यूरीफायर की मांग दिल्ली से आ रही है। 71 प्रतिशत मांग उत्तर क्षेत्र से है।
  • अमेजन पर भी एयर प्यूरीफायर की बिक्री अक्‍टूबर में इससे पिछले महीने की तुलना में तीन गुना बढ़ी है।
  • इकाइयों के हिसाब से पिछले साल के अक्‍टूबर महीने की तुलना में इस बार कंपनी की बिक्री में चार गुना का इजाफा हुआ है।

अमेजन डॉट इन के प्रवक्ता ने कहा कि

करीब 50 प्रतिशत मांग दिल्ली, गुड़गांव और बेंगलुरु जैसे शहरों से आ रही है। इसके अलावा अन्य महानगरों से भी ऐसे उत्पादों की मांग आ रही है। सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान शहरों में धुंध बढ़ने की संभावना है। ऐसे में अगले तीन माह के दौरान हम एयर प्यूरीफायर की मांग में और बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। प्रदूषण से बचाव वाले मास्क की बिक्री में भी जोरदार इजाफा हुआ है।

  • अमेरिकी ई-कॉमर्स की भारतीय वेबसाइट पर मास्क की मांग में पिछले साल की तुलना में 13 गुना की बढ़ोतरी हुई है।
  • इस साल एक नवंबर में मास्क की मांग सबसे अधिक आई। उत्तर भारत विशेषरूप से दिल्ली से मास्क की मांग लगातार आ रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement