Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Good News: अब पैसे देने के लिए नहीं रुकना होगा आपको किसी भी टोल प्लाजा पर, शुरू हुई फास्टैग लेन

Good News: अब पैसे देने के लिए नहीं रुकना होगा आपको किसी भी टोल प्लाजा पर, शुरू हुई फास्टैग लेन

देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा पर अब आपको शुल्‍क भुगतान के लिए लंबी लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: September 02, 2017 11:34 IST
Good News: अब पैसे देने के लिए नहीं रुकना होगा आपको किसी भी टोल प्लाजा पर,  शुरू हुई फास्टैग लेन- India TV Paisa
Good News: अब पैसे देने के लिए नहीं रुकना होगा आपको किसी भी टोल प्लाजा पर, शुरू हुई फास्टैग लेन

नई दिल्ली। देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा पर अब आपको शुल्‍क भुगतान के लिए लंबी लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। देशभर में सभी टोल प्‍लाजा पर एक सितंबर से फास्टैग लेन चालू कर दी गई है। इससे इन टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं होगी और वे तेजी से निकल सकेंगे। इससे यात्रियों के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण में पहली उपलब्धि हासिल कर ली है। शुक्रवार यानि एक सितंबर से सभी टोल प्लाजा पर एक प्रतिबद्ध फास्टैग लेन चालू कर दी गई है। अब फास्टैग लगे वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी और वे तेजी से बिना किसी रुकावट आगे जा सकेंगे।

फास्टैग आरएफआईडी टैग है, जो बैंकों और साझा सेवा केंद्रों के जरिये ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध हैं। बयान में कहा गया है कि हजारों की संख्या में लोगों ने दो सप्ताह से भी कम समय में इस एप को डाउनलोड किया है और फास्टैग खरीदा है। 31 अगस्त, 2017 तक फास्टैग की पहुंच बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई है। सरकार ने एक अक्‍टूबर, 2017 से बेचे जाने वाले सभी वाहनों पर फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement