Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिसंबर में थोक महंगाई दर 3.58%, आलू के साथ अन्य सब्जियों और फलों की कीमत घटने से राहत

दिसंबर में थोक महंगाई दर 3.58%, आलू के साथ अन्य सब्जियों और फलों की कीमत घटने से राहत

थोक महंगाई दर में कमी आने से भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से मौद्रिक नीति के कठोर होने की आशंका कुछ कम हुई है। यानि होमलोन और कारलोन की दरों में बढ़ोतरी होने की आशंका घट गई है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : January 15, 2018 12:45 IST
December WPI
December WPI at 3.58%, Below estimate

नई दिल्ली। दिसंबर में सब्जियों और फलों की कीमत में आई गिरावट की वजह से थोक महंगाई दर में कमी आई है। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में थोक महंगाई दर 3.58 प्रतिशत दर्ज की गई है, इससे पहले नवंबर में यह दर 3.93 प्रतिशत थी। हालांकि आंकड़ों की तुलना 2016 के दिसंबर से की जाए तो थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है, 2016 के दिसंबर में यह दर 2.10 प्रतिशत थी।

दिसंबर में आलू सहित कई सब्जियों की कीमत में गिरावट देखने को मिली है, साथ में फलों की कीमत भी घटी है जिसका असर थोक महंगाई दर पर देखने को मिला है। हालांकि पेट्रोल, डीजल और अन्य प्रेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी की वजह से थोक महंगाई दर में ज्यादा कमी नहीं आई है। दिसंबर में महंगाई दर के फ्यूल एंड पावर इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के इंडेक्स में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है।

दिसंबर में थोक महंगाई दर घटने से शेयर बाजार के निवेशकों ने राहत की सांस ली है, थोक महंगाई दर में कमी आने से भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से मौद्रिक नीति के कठोर होने की आशंका कुछ कम हुई है। यानि होमलोन और कारलोन की दरों में बढ़ोतरी होने की आशंका घट गई है। रिजर्व बैंक 7 फरवरी को बैठक करेगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement