Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी राज में दोगुना से ज्यादा बढ़ी डेबिट कार्ड धारकों की संख्या, क्रेडिट कार्ड की संख्या में 80% का उछाल

मोदी राज में दोगुना से ज्यादा बढ़ी डेबिट कार्ड धारकों की संख्या, क्रेडिट कार्ड की संख्या में 80% का उछाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की बैंकिंग व्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है और देश में डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : January 21, 2018 13:07 IST
Modi Regime
Debit card count rose more than double and credit card rose 80 percent during Modi Regime, मोदी राज में दोगुना से ज्यादा बढ़ी डेबिट कार्ड धारकों की संख्या

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की बैंकिंग व्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है और देश में डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा ATM मशीनों की संख्या में करी 26 प्रतिशत और प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों (POS) की संख्या में 177 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ATM और POS मशीनों की संख्या

प्रधानमंत्री मोदी ने मई 2014 के दौरान प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक मई 2014 के दौरान देश में ATM मशीनों की संख्या 1,64,491 थी जो नवंबर 2017 में 2,06,703 दर्ज की गई है। इसी तरह मई 2014 में प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों की संख्या सिर्फ 10,65,599 थी जो नवंबर 2017 में बढ़कर 29,98,733 तक पहुंच गई है।

क्रेडिट कार्ड की संख्या में 80% का उछाल

RBI के आंकड़ों के मुताबिक मई 2014 के दौरान देश में कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 1,93,91,187 थी लेकिन पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 3,47,75,605 तक पहुंच गया है। देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड देश के सबसे बड़े बैंक HDFC के हैं, नवंबर 2017 में HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड की संख्या 99,76,842 दर्ज की गई है। इसके बाद सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का स्थान है, नवंबर 2017 में SBI के क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या 56,41,724 दर्ज की गई है। इसके बाद एक्सिज बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान है।

डेबिट कार्ड की संख्या दोगुना से ज्यादा बढ़ी

RBI के आंकड़ों के मुताबिक मई 2014 से लेकर नवंबर 2017 तक देश में डेबिट कार्ड धारकों की संख्या में दोगुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। मई 2017 के दौरान देश में सिर्फ 40,17,22,424 डेबिट कार्ड धारक थे लेकिन नवंबर 2017 में यह आंकड़ा 83,28,88,354 तक पहुंच चुका है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement