नई दिल्ली। दिल्ली में अपने घर का आपका सपना जल्द पूरा हो सकता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) जनवरी में नए फ्लैट्स की स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। इस स्कीम के तहत लगभग 16 हजार से फ्लैट्स बनाए जाएंगे। यही नहीं सालभर से अटके 13 हजार फ्लैट्स की बिक्री को भी मंजूरी मिल गई है। डीडीए अपने नए योजना की आधिकारिक घोषणा जल्द ही करेगा।
डीडीए की नई स्कीम में बनेंगे 16 हजार से अधिक फ्लैट
- डीडीए की नई स्कीम के तहत दिल्ली में 16,584 फ्लैट बनाए जाएंगे।
- डीडीए दिल्ली के हर जोन में फ्लैट्स बनाने की योजना बना रहा है।
- प्राधिकरण की नई योजना में हायर इंनकम ग्रुप (एचआईजी), मिडिल इनकम (एमआईजी), लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी बनेंगे।
- योजना को कुल पांच जोन में बांटा जाएगा।
- द्वारका और रोहिणी जोन में भी एचआईजी और वन बेड रूम वाले फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा।
- साउथ जोन में बनने वाले ज्यादातर फ्लैट वसंत कुंज में होंगे।
- इनमें एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी फ्लैट की अच्छी-खासी संख्या होगी।
- कुछ घर कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों के लिए भी नई योजना के तहत बनाए जाएंगे।
- नॉर्थ जोन में फ्लैटों का निर्माण नरेला में हो सकता है।
- पूर्वी जोन में एक बेडरूम फ्लैट्स के साथ ज्यादातर फ्लैट्स एलआईजी ग्रुप के लोगों के लिए बनाए जा सकते हैं।
तस्वीरों में देखिए कैसा होगा स्मार्ट सिटी
smart cities
Road Map Of Smart City
Road Map Of Smart City
Road Map Of Smart City
Road Map Of Smart City
Road Map Of Smart City
पुराने 13 हजार फ्लैट्स की होगी नीलामी
- अथॉरिटी से 13,148 मकानों की नीलामी की मंजूरी मिल चुकी है।
- इसमें 11,671 फ्लैट एलआईजी/एक बेडरूम और 79 फ्लैट एचआईजी वर्ग के हैं।
- 398 फ्लैट एमआईजी, 563 फ्लैट ईएचएस और 437 जनता फ्लैट शामिल हैं।
- इसके अलावा नरेला में 8, 10 और 12 में शामिल है।
- मंडावली, प्रीति विहार, खिचड़ीपुर, खरोली, मलार बंद, रोहिणी सेक्टर-11,29 और 30 में फ्लैट्स बिकेंगे।
- द्वारका के सेक्टर 14, 19-बी में, वसंत कुंज (डी व सी पॉकेट में), वसंतकुंज गांव में भी घरों की बिक्री होगी।