Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. DCB बैंक ने सस्ता किया कर्ज, MCLR में 0.53 फीसदी तक की कटौती की

DCB बैंक ने सस्ता किया कर्ज, MCLR में 0.53 फीसदी तक की कटौती की

निजी क्षेत्र के बैंक DCB बैंक ने जून के लिए अपनी कोष की सीमांत लागत पर आधारित रिण ब्याज दर MCLR में 0.15 से 0.53 फीसदी तक की कटौती की है।

Ankit Tyagi
Published on: June 08, 2017 8:06 IST
DCB बैंक ने सस्ता किया कर्ज, MCLR में 0.53 फीसदी तक की कटौती की- India TV Paisa
DCB बैंक ने सस्ता किया कर्ज, MCLR में 0.53 फीसदी तक की कटौती की

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक DCB बैंक ने जून के लिए अपनी कोष की सीमांत लागत पर आधारित रिण ब्याज दर एमसीएलआर में 0.15 से 0.53 फीसदी तक की कटौती की है। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि उसने अपनी आधार दर में भी 0.20 प्रतिशत की कटौती की है। यह 10.64 प्रतिशत से घटकर 10.44 प्रतिशत हो गई है। यह भी पढ़े: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया

10 जून से लागू होंगी नई दरें

इस कटौती के बाद बैंक के छह माह और एक वर्ष की अवधि के रिण की ब्याज दर क्रमश: 9.52 प्रतिशत और 9.72 प्रतिशत हो गई है। यह दर 10 जून से प्रभावी होंगी। बैंक हर महीने अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित रिण ब्याज दर को संशोधित करते हैं।यह भी पढ़े: मोबाइल नंबर की तरह बैंक एकाउंट के लिए भी शुरू हो पोर्टेबिलिटी, RBI डिप्‍टी गवर्नर ने दिया सुझाव

15,000 लेनदेन प्रति सेकेंड करने के लिए एसबीआई तैयार

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई अब प्रति सेकेंड 15,000 लेनदेन करने के लिए तैयार है, उसका मौजूदा उपयोगत 4,600 लेनदेन प्रति सेकेंड है। एसबीआई ने अपने पांच सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के अपने में एक अप्रैल से प्रभावी विलय के बाद अपनी परिचालन अवसंरचना को मजबूत किया है। बैंक की 2016-17 की सालाना रपट में कहा गया है कि कारोबारी दृष्टि से इस विलय के बाद बैंक को दीर्घावधि बहुत फायदे होंगे। यह भी पढ़े: एक साल में बैंकिंग म्यूचुअल फंड्स में मिले 60% के बड़े रिटर्न, आपके पास भी है मौका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement