Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. DBT से सरकार को हुई 34,000 करोड़ रुपए की बचत, आधार से बढ़ी भ्रष्‍टाचार रोकने की क्षमता

DBT से सरकार को हुई 34,000 करोड़ रुपए की बचत, आधार से बढ़ी भ्रष्‍टाचार रोकने की क्षमता

सरकार ने आज कहा कि विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) की व्यवस्था अपनाने से उसे 34,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है

Abhishek Shrivastava
Published : March 29, 2017 19:02 IST
DBT से सरकार को हुई 34,000 करोड़ रुपए की बचत, आधार से बढ़ी भ्रष्‍टाचार रोकने की क्षमता
DBT से सरकार को हुई 34,000 करोड़ रुपए की बचत, आधार से बढ़ी भ्रष्‍टाचार रोकने की क्षमता

नई दिल्‍ली। सरकार ने आज कहा कि विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) की व्यवस्था अपनाने से उसे 34,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है और आधार के उपयोग से भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने एवं क्षमता को बेहतर करने में मदद मिली है।

उद्योग संगठन एसोचैम के एक कार्यक्रम में वित्त सचिव अशोक लवासा ने कहा कि जिन योजनाओं में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण शुरू किया गया है उनमें कुछ योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। एक आकलन के मुताबिक इन सभी योजनाओं में करीब 34,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। नकद हस्तांतरण को 78 योजनाओं में लागू किया गया है और अभी कई योजनाएं हैं, जहां इसे लागू किया जाना है।

उन्होंने कहा कि तकनीक के उपयोग से अधिक पारदर्शिता आई है। आधार के उपयोग से क्षमता भी बेहतर होगी क्योंकि लाभार्थियों के आधार को योजनाओं के साथ जोड़ने से फर्जी लोगों को हटाया जा सकेगा। लवासा ने कहा कि करीब 1.73 लाख सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जा चुकी हैं और यह सब आधार से जुड़े हैं।

उवर्रक डिपो भी पीओएस मशीनों को लगाने की प्रक्रिया में हैं। उवर्रक पर पिछले सालों की भांति ही सब्सिडी दी जा रही है लेकिन केरोसिन पर सब्सिडी में तेजी से कमी आई है। सीधे नकद हस्तांतरण को अन्य चीजों के साथ मिलाने पर सार्वजनिक व्यय प्रणाली की क्षमता में सुधार हुआ है और यह बेहतर हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement