Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकारी चिट्ठी का दिखा असर, डाबर ने शैंपू, एयर फ्रेशनर और स्किन केयर उत्‍पादों की कीमत 8-10% घटाई

सरकारी चिट्ठी का दिखा असर, डाबर ने शैंपू, एयर फ्रेशनर और स्किन केयर उत्‍पादों की कीमत 8-10% घटाई

एफएमसीजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी डाबर ने अपने शैंपू, एयर फ्रेशनर और स्‍किन केयर उत्‍पादों के मौजूदा स्‍टॉक पर दाम 8 से 10 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की है।

Abhishek Shrivastava
Published on: November 21, 2017 19:08 IST
सरकारी चिट्ठी का दिखा असर, डाबर ने शैंपू, एयर फ्रेशनर और स्किन केयर उत्‍पादों की कीमत 8-10% घटाई- India TV Paisa
सरकारी चिट्ठी का दिखा असर, डाबर ने शैंपू, एयर फ्रेशनर और स्किन केयर उत्‍पादों की कीमत 8-10% घटाई

नई दिल्‍ली। इस महीने की शुरुआत में जीएसटी परिषद द्वारा 178 वस्‍तुओं पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने के बाद इसका फायदा अब ग्राहकों को मिलना शुरू हुआ है। उल्‍लेखनीय है कि नई टैक्‍स दरें 15 नवंबर से लागू हो चुकी हैं लेकिन अभी तक किसी भी कंपनी ने संशोधित दरों की घोषणा नहीं की थी। इसके बाद सोमवार को केंद्रीय उत्‍पाद एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (CBEC) की चेयरमैन वनजा सरना ने एफएमसीजी कंपनियों को सभी उत्पादों की अधिकतम खुदरा मूल्य में तत्काल संशोधन करने के लिए कहा। जिसका असर मंगलवार को दिखा।

एफएमसीजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी डाबर ने अपने शैंपू, एयर फ्रेशनर और स्‍किन केयर उत्‍पादों के मौजूदा स्‍टॉक पर दाम 8 से 10 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की है।

डाबर इंडिया के मुख्‍य वित्‍त अधिकारी ललित मलिक ने कहा कि कंपनी अपने ट्रेड पार्टनर्स को 9 फीसदी प्राइमरी डिस्काउंट के जरिये मौजूदा स्टॉक पर लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही है। जीएसटी कानून के तहत तालमेल के तहत हमने पिछले सप्ताह अपने सभी बिजनेस और ट्रेड एसोसिट्स को निर्देश दिया कि मौजूदा स्टॉक पर जहां भी लागू हो ग्राहकों से कम जीएसटी लेना शुरू करें। हमने उन्हें अंतिम उपभोक्ताओं तक जीएसटी का लाभ पहुंचाने को कहा है।  इसके साथ ही डाबर ने तुरंत प्रभाव से नए उत्पादन पर एमआरपी में कटौती कर दी है। ये स्टॉक अगले महीने तक बाजार में आ जाएंगे।

मलिक ने कहा कि जीएसटी ऐतिहासिक सुधार है, जो ईज ऑफ डूइंग बिजनस में बढ़ोतरी करेगा। यह बड़े पैमाने पर देश को लाभ पहुंचाएगा। टैक्स दरों में कटौती के परिणामस्वरूप हमने तुरंत ग्राहकों तक इसका लाभ पहुंचाया है। जीएसटी दरों में बदलाव स्वागतयोग्य कदम है। हमें लगता है कि यह ग्राहकों और कारोबारियों के मनोभाव को ऊंचा करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement