नई दिल्ली। सुपरमार्केट रिटेल चेन D-Mart की मालिक और संचालक कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का 1,870 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आठ मार्च को खुलेगा।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के पिछले वर्ष अक्टूबर में आए सार्वजनिक निर्गम के बाद यह सबसे बड़ा निर्गम होगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने निर्गम से 3,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार यह पेशकश 8 से 10 मार्च तक खुली रहेगी।
कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज, जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्यूरिटीज, इंगा कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स एवेन्यू सुपरमार्ट्स के आईपीओ का प्रबंधन करेंगे।
- आम लोगों के लिए एवेन्यू सुपरमार्ट्स का आईपीओ 8 से 10 मार्च तक खुला रहेगा।
- आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल नए स्टोर के लिए जमीन खरीदने और निर्माण तथा लोन चुकाने में किया जाएगा।
- एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बाजार पूंजीकरण 18,000 करोड़ रुपए है और इसका फोकस वैल्यू रिटेलिंग पर है।
- कंपनी ने सेबी के पास सितंबर में आईपीओ के लिए पेपर जमा किए थे। सेबी ने 6 दिसंबर को अपनी मंजूरी दी थी।
अगले हफ्ते एमएसएमई श्रेणी में आएंगे दो आईपीओ
निवेशकों के सकारात्मक रुख को देखते हुए लघु एवं मझोली श्रेणी की इकाइयों के दो आईपीओ अगले सप्ताह पेश किए जा रहे हैं, जिनमें आकाश इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और आरएमसी स्विचगियर का निर्गम शामिल है।
- इसके माध्यम से ये दोनों कंपनियां करीब 30 करोड़ रुपए जुटाएंगी।
- इससे पहले इस महीने में एसएमई के पांच आईपीओ आ चुके हैं और यह दो नए होंगे।
- आकाश इंफ्रा द्वारा जमा किए गए आवेदन दस्तावेज के अनुसार 25.5 करोड़ रुपए जुटाने के उद्देश्य से आईपीओ 28 फरवरी से छह मार्च तक खुला रहेगा।
- इसी प्रकार आरएमसी स्विचगियर के आईपीओ का आकार 4.15 करोड़ रुपए है। यह 28 फरवरी से तीन मार्च तक खुला रहेगा।