Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के 87% लोग हैं पीएम मोदी के साथ, अच्‍छे भविष्‍य के लिए बताया निर्णायक कदम

देश के 87% लोग हैं पीएम मोदी के साथ, अच्‍छे भविष्‍य के लिए बताया निर्णायक कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश में 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने वाले फैसले पर देश के 87% लोग सरकार के साथ हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated on: November 22, 2016 15:27 IST
Survey: नोटबंदी पर देश के 87% लोग हैं पीएम मोदी के साथ, अच्‍छे भविष्‍य के लिए बताया निर्णायक कदम- India TV Paisa
Survey: नोटबंदी पर देश के 87% लोग हैं पीएम मोदी के साथ, अच्‍छे भविष्‍य के लिए बताया निर्णायक कदम

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) सरकार द्वारा देश में 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने वाले फैसले पर देश के 87% लोग सरकार के साथ हैं। शहर और गांव, युवा और बुजुर्ग सभी सरकार के इस कदम का समर्थन कर रहे हैं। यह खुलासा हुआ है बिजनेस वर्ल्‍ड, हफिंगटन पोस्‍ट और सी-वोटर सर्वे में।

  • सर्वे के मुताबिक 87 फीसदी लोगों का कहना है कि कालेधन रखने वालों को इस क्रांतिकारी कदम से सबसे बड़ा झटका लगा है।
  • 85 फीसदी लोगों  ने कहा कि नोट बंद होने से परेशानी तो है लेकिन अनएकाउंटेड और अनटैक्‍स मनी को बाहर निकालने के लिए यह जरूरी था।
  • यह सर्वे सी-वोटर द्वारा बिजनेस वर्ल्‍ड और हफिंगटन पोस्‍ट के सहयोग से 21 नवंबर को 252 संसदीय क्षेत्रों में किया गया।
  • ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के उत्‍तरदाता सरकार के इस फैसले से थोड़े कम उत्‍साही थे।
  • 22 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के फैसले पर सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी।

Benami Act : दूसरे के बैंक खाते में पुराने नोट जमा करवाने की न करें गलती, हो सकती है 7 साल तक की जेल

  • 63 फीसदी लोगों ने इसे अच्‍छा बताया, 24 फीसदी लोगों ने इसे ठीक कहा जबकि 7 फीसदी लोगों ने इसे खराब बताया।
  • नोटबंदी से सबसे ज्‍यादा किस पर असर हुआ इस सवाल पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी।
  • 44 फीसदी लोगों ने कहा कि गरीबों की तुलना में अमीर ज्‍यादा प्रभावित हुए हैं।
  • 36 फीसदी लोगों ने कहा कि इस फैसले से गरीब सबसे ज्‍यादा परेशान हुए हैं।
  • 16 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे अमरी और गरीब दोनों ही समान रूप से प्रभावित हुए हैं।
  • 13 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार का यह फैसला एक असहनीय आपदा के समान है।
  • 34 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे उन्‍हें कोई समस्‍या नहीं हुई।
  • 66 फीसदी लोगों ने कहा कि यह एक अच्‍छा कदम है और इसे बहुत अच्‍छी तरह से लागू किया गया है।
  • 70 फीसदी लोगों ने कहा कि इस फैसले के बाद अगले चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement