Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक खातों और ATM से हफ्ते में निकाल सकते हैं 24 हजार रुपए तक की रकम, RBI ने जारी किए नए निर्देश

बैंक खातों और ATM से हफ्ते में निकाल सकते हैं 24 हजार रुपए तक की रकम, RBI ने जारी किए नए निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज कहा कि लोग अपने बैंक खातों और ATM से हफ्ते में 24,000 रूपए तक की रकम निकाल जारी रख सकते हैं।

Ankit Tyagi
Updated : November 26, 2016 11:26 IST
बैंक खातों और ATM से हफ्ते में निकाल सकते हैं 24 हजार रुपए तक की रकम, RBI ने जारी किए नए निर्देश
बैंक खातों और ATM से हफ्ते में निकाल सकते हैं 24 हजार रुपए तक की रकम, RBI ने जारी किए नए निर्देश

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज कहा कि लोग अपने बैंक खातों और ATM से हफ्ते में 24,000 रूपए तक की रकम निकालना जारी रख सकते हैं। आपकों बता दें कि 8 नवंबर की रात से 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों को अमान्य किए जाने के बाद बैंकों और ATM से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गई है ।

RBI ने जारी किए नए निर्देश

एक अधिसूचना में आरबीआई ने कहा, बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मौजूदा ग्राहकों को उनके खातों से प्रति सप्ताह 24,000 रूपए तक की रकम निकालने की इजाजत जारी रख सकते हैं । इन सीमा में एटीएम से निकाले जाने वाली रकम भी शामिल है ।

तस्‍वीरों में देखिए इन जगहों पर भी हो रहा है डिजिटल पेमेंट

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

इन जगहों पर भी मिल रहा है कैश

(1) Big  Bazaar में भी मिलेगा 2000 रुपए कैश

  • बिग बाजार ने घोषणा की है कि उसके स्टोरों पर ग्राहक अपने डेबिट कार्ड से 2000 रुपए तक निकाल सकेंगे। यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू हो गई है। फ्यूचर रिटेल की कंपनी बिग बाजार ने एक बयान में यह जानकारी दी।
  • इसके अनुसार एटीएम, क्रेडिट कार्ड धारक अपने-अपने खातों से 2000 रुपए तक निकाले जा सकते है।
  • यह कदम तब उठाया गया जब 500 और 1,000 के नोटों को बंद होने के बाद व्यवसायों में मंदी आ गई।

ये भी पढ़े: Step By Step Guide : नोटबंदी के दौर में लोकप्रिय हो रहे हैं मोबाइल वॉलेट, जानिए कैसे करते हैं इनका इस्‍तेमाल

(2) पेट्रोल पंप भी शुरू हुई 2000 रुपए कैश निकालने की सुविधा

  • कैश की किल्लत को दूर करने के लिए पहले पेट्रोल पंप पर कैश देने का फैसला भी किया जा चुका है। चुनिंदा पेट्रोल पंप पर डेबिट कार्ट के द्वार 2000 रुपए तक कैश निकाले जा सकते है।

स्मार्टफोन से मिलेगा भारत में डिजिटल पेमेंट को बूस्‍ट, चार साल में 10 गुना बढ़ जाएगा उपयोग

RBI ने व्यापारियों के लिए उठाए नए कदम

  • रिजर्व बैंक ने लोगों को हो रही नकदी की समस्या को देखते हुए छोटे व्यापारियों के लिये विशेष वितरण व्यवस्था आज पेश की और ‘प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट’ (पीपीआई) के लिए सीमा दोगुनी कर 20,000 रुपये कर दी।
  • डिजिटल साधनों के जरिये लोगों की लेन-देन की जरूरतों को पूरा करने के लिये रिजर्व बैंक ने ये अतिरिक्त कदम उठाये हैं।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार ने कालाधन पर अंकुश लगाने के लिये आठ नवंबर को 500 और 1,000 रपये के नोट पर पाबंदी लगा दी है।
  • इस निर्णय से बैंकों में नोट जमा करने एवं उसे बदलने के लिये भारी भीड़ लग रही है। ऐसे में लोगों को लेन-देन को आसान बनाने के लिये कई पहल किये जा रहे हैं।

कैश की समस्या से और 10-12 दिन नहीं मिलेगी राहत, रोजाना अपडेट हो रही हैं 10 हजार ATM मशीनें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement