Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पतंजलि के आंवला रस की बिक्री निलंबित, टैस्ट में फेल होने पर कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट CSD ने लिया फैसला

पतंजलि के आंवला रस की बिक्री निलंबित, टैस्ट में फेल होने पर कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट CSD ने लिया फैसला

सशस्त्र सेनाओं के लिए उपभोक्ता उत्पादों की खुदरा बिक्री करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट CSD ने पंतजलि आयुर्वेद के आंवला रस के एक बैच की बिक्री पर रोक लगाई

Ankit Tyagi
Updated on: April 25, 2017 8:09 IST
पतंजलि के आंवला रस की बिक्री पर लगी रोक, टैस्ट में फेल होने पर कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट CSD ने लिया फैसला- India TV Paisa
पतंजलि के आंवला रस की बिक्री पर लगी रोक, टैस्ट में फेल होने पर कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट CSD ने लिया फैसला

नई दिल्ली। देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए उपभोक्ता उत्पादों की खुदरा बिक्री करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट सीएसडी ने पतंजलि आयुर्वेद के आंवला रस के एक बैच की बिक्री निलंबित कर दी है।यह आंवला रस एक प्रयोगशाल के परीक्षण पर खरा नहीं उतरा जिसके बाद सीएसडी ने उक्त कदम उठाया है।

तत्काल प्रभाव से बिक्री निलंबित

सूत्रों ने कहा कि प्रक्रिया के तहत सीएसडी ने इस उत्पाद के एक बैच विशेष की बिक्री तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़े: FSSAI ने ITC, HUL,पतंजलि को दिया आदेश, कहा- कंपनियां गेहूं के आटे में लौह, फॉलिक एसिड, विटामिन B-12 मिलाए

पूरी तरह से सेवन योग्य है पतंजलि का आंवला रस 

योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी ने संपर्क करने पर कहा कि उसका आंवला रस एक औषधीय उत्पाद है और यह पूरी तरह से सेवन योग्य है। यह भी पढ़े:बाबा रामदेव की पतंजलि ने चंडीगढ़ में खोला पहला पौष्टिक रेस्टोरेंट, खाने में मिलेंगी ये सभी चीजे

आवंला रस टैस्ट में हुआ फेल

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद का आवंला रस का पश्चिम बंगाल पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, कोलकाता में परीक्षण किया गया। परीक्षण विफल होने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह भी पढ़े: HMSI नई विनिर्माण इकाई में करेगी 1000 करोड़ रुपए निवेश, पतंजलि का प्रसंस्‍कृत खाद्य बाजार में हिस्‍सेदारी बढ़ाने का लक्ष्‍य

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement