नई दिल्ली। देश में कच्चे तेल का उत्पादन वार्षिक आधार पर जून माह में 4.5 फीसदी घट गया है। निजी क्षेत्र की कंपनियों के परिचालन वाले क्षेत्रों में उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जून में कच्चे तेल का उत्पादन 29.6 लाख टन रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 31 लाख टन रहा था।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का कच्चा तेल उत्पादन माह के दौरान 2.75 फीसदी घटकर 18.5 लाख टन रहा। वहीं निजी क्षेत्र की कंपनियों का कच्चा तेल उत्पादन 8 फीसदी घटकर 9,75,890 टन रह गया।
निजी क्षेत्र की कंपनियों के तेल क्षेत्रों में उत्पादन घटने की वजह केयर्न इंडिया के परिचालन वाले राजस्थान के मंगला तेल क्षेत्र और बीजी के परिचालन वाले पन्ना-मुक्ता क्षेत्र में तेल उत्पादन में आई प्राकृतिक गिरावट है। इसके अलावा केयर्न के राजस्थान के आरजे-ओएन-90-1 ब्लॉक के भाग्यम क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी 6 कुएं से भी मिट्टी घुसने की वजह से प्रदर्शन में गिरावट आई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 3.3 फीसदी घटकर 90 लाख टन रह गया।
माह के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 4.5 फीसदी घटकर 2.59 अरब घनमीटर रह गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्राकृतिक गैस का उत्पादन लगभग 6 फीसदी की कमी के साथ 7.7 अरब घनमीटर रहा।