Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जून में कच्‍चे तेल का उत्पादन 4.5 फीसदी घटा

जून में कच्‍चे तेल का उत्पादन 4.5 फीसदी घटा

कच्‍चे तेल का उत्पादन जून माह में 4.5 फीसदी घट गया है। निजी क्षेत्र की कंपनियों के परिचालन वाले क्षेत्रों में उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Abhishek Shrivastava
Published on: July 22, 2016 15:59 IST
जून में 4.5 फीसदी कम हुआ कच्‍चे तेल का उत्‍पादन, RIL और केयर्न का प्रोडक्‍शन सबसे ज्‍यादा घटा- India TV Paisa
जून में 4.5 फीसदी कम हुआ कच्‍चे तेल का उत्‍पादन, RIL और केयर्न का प्रोडक्‍शन सबसे ज्‍यादा घटा

नई दिल्ली। देश में कच्‍चे तेल का उत्पादन वार्षिक आधार पर जून माह में 4.5 फीसदी घट गया है। निजी क्षेत्र की कंपनियों के परिचालन वाले क्षेत्रों में उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जून में कच्चे तेल का उत्पादन 29.6 लाख टन रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 31 लाख टन रहा था।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का कच्चा तेल उत्पादन माह के दौरान 2.75 फीसदी घटकर 18.5 लाख टन रहा। वहीं निजी क्षेत्र की कंपनियों का कच्चा तेल उत्पादन 8 फीसदी घटकर 9,75,890 टन रह गया।

निजी क्षेत्र की कंपनियों के तेल क्षेत्रों में उत्पादन घटने की वजह केयर्न इंडिया के परिचालन वाले राजस्थान के मंगला तेल क्षेत्र और बीजी के परिचालन वाले पन्ना-मुक्ता क्षेत्र में तेल उत्पादन में आई प्राकृतिक गिरावट है। इसके अलावा केयर्न के राजस्थान के आरजे-ओएन-90-1 ब्लॉक के भाग्यम क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी 6 कुएं से भी मिट्टी घुसने की वजह से प्रदर्शन में गिरावट आई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 3.3 फीसदी घटकर 90 लाख टन रह गया।

माह के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 4.5 फीसदी घटकर 2.59 अरब घनमीटर रह गया। चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में प्राकृतिक गैस का उत्पादन लगभग 6 फीसदी की कमी के साथ 7.7 अरब घनमीटर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement