Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. COVID-19: RIL ने अपने कर्मचारियों को दिया 31 मार्च तक घर से काम करने का निर्देश, न्‍यूनतम कर्मचारी ही आएंगे ऑफि‍स

COVID-19: RIL ने अपने कर्मचारियों को दिया 31 मार्च तक घर से काम करने का निर्देश, न्‍यूनतम कर्मचारी ही आएंगे ऑफि‍स

RIL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी अपने कर्मचारियों और व्यापार पर कोरोनावायरस के प्रकोप के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए लगभग हर तीसरे दिन एक बैठक करेंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 19, 2020 12:25 IST
COVID-19: RIL asks employees to work from home till March 31

COVID-19: RIL asks employees to work from home till March 31

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश के प्रमुख कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज समूह ने कहा है कि वह अपने अस्पताल, रिटेल स्‍टोर्स तथा दूरसंचार जैसे उपभोक्ता से सीधे रूबरू होने वाले कारोबारों में न्यूनतम कर्मचारियों से काम चलाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी अपने कर्मचारियों और व्यापार पर कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रकोप के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए लगभग हर तीसरे दिन एक बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि नवी मुंबई स्थित रिलायंस कॉरपोरेट पार्क और जामनगर में इसके रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेमिकल परिसर में भी सावधानी बरती जा रही है। इसके अलावा पातालगंगा स्थित उत्पादन इकाई तथा खुदरा केंद्रों में स्वच्छता मानकों का पालन किया जा रहा है। तेल और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों की अग्रणी समूह ने कोरोना वायरस महामारी के चलते देश और विदेश में अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। यह व्यवस्था 31 मार्च तक जारी रहेगी।

हालांकि, व्यापार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए कार्यस्थल पर न्यूनतम कर्मचारी बने रहेंगे। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) उन भारतीय कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने अपने कर्मचारियों को वायरस से संक्रमित होने से बचाने के लिए घर से काम करने की सहूलियत दी है। इस बारे में आरआईएल के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने एक एजाइल वर्क फ्रॉम होम प्रोटोकॉल को अपनाया है, जो सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है और उत्पादकता को अधिकतम रखने में मदद करता है।

कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे सामान्य दिनों की तुलना में एक-दूसरे से अधिक संवाद करें और इसके लिए आउटलुक, एमएस टीम्स और अन्य मंचों का उपयोग करें। प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि इस अभूतपूर्व स्थिति में भी आरआईएल सार्वजनिक आवश्यकताओं को देखते हुए नागरिकों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा और उसकी किराने की दुकानें, दूरसंचार सेवाएं, अस्पताल और जनता के लिए जरूरी अन्य सेवाएं जारी रहेंगी। इन आवश्यक सेवाओं के लिए आरआईएल अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर तैनात करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement