Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मिंडा कॉरपोरेशन की जर्मनी स्थित अनुषंगी हुई दिवालिया, कंपनी ने नए निवेश से किया इनकार

मिंडा कॉरपोरेशन की जर्मनी स्थित अनुषंगी हुई दिवालिया, कंपनी ने नए निवेश से किया इनकार

कोविड-19 संकट के प्रभाव और मिंडा केटीएसएन मौजूदा एवं भविष्य की नकदी जरूरतों को देखते हुए निदेशक मंडल ने इसमें और निवेश नहीं करने का निर्णय किया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 10, 2020 11:56 IST
COVID-19 impact: Minda's German subsidiary files for insolvency- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

COVID-19 impact: Minda's German subsidiary files for insolvency

नई दिल्ली। वाहन कलपुर्जे बनाने वाली मिंडा कॉरपोरेशन की जर्मनी स्थित अनुषंगी मिंडा केटीएसएन प्लास्टिक सॉल्युशंस ने अपने को दिवालिया घोषित करते हुए वहां कानूनी संरक्षण के लिए आवेदन किया है। कंपनी के अपनी अनुषंगी में और निवेश नहीं करने का निर्णय किया था। उसके बाद अनुषंगी ने वहां दिवाला प्रकिया के तहत पुनर्गठन का आवोदन किया है।

कंपनी के बयान के मुताबिक उसके निदेशक मंडल ने नौ जून की बैठक में मिंडा केटीएसएन प्लास्टिक सॉल्युशंस को और अधिक वित्तीय सहायता देने के फैसले की समीक्षा की। कोविड-19 संकट के प्रभाव और मिंडा केटीएसएन मौजूदा एवं भविष्य की नकदी जरूरतों को देखते हुए निदेशक मंडल ने इसमें और निवेश नहीं करने का निर्णय किया। इसके बाद मिंडा केटीएसएन ने मंगलवार को जर्मनी में अपने दिवालिया होने के दस्तावेज दाखिल कर दिए।

मिंडा ने वर्ष 2007 में इस कंपनी का अधिग्रहण किया था। कंपनी इसमें 3.5 करोड़ यूरो का निवेश पहले ही कर चुकी है। कंपनी के चेयरमैन और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक मिंडा ने कहा कि उन्हें दिवालिया दस्तावेज दाखिल करने के बावजूद दीर्घावधि में इससे कंपनी के सभी हितधारकों को लाभ होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement