Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बढ़ गई किंगफिशर प्रमुख की मुश्किलें, अदालत ने माल्या के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी करने का दिया निर्देश

बढ़ गई किंगफिशर प्रमुख की मुश्किलें, अदालत ने माल्या के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी करने का दिया निर्देश

किंगफिशर एयरलाइंस मामले में एक अदालत ने कर्ज में चूक करने वाले कारोबारी विजय माल्या और 18 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी करने का निर्देश दिया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: January 18, 2018 21:25 IST
Vijay Mallya- India TV Paisa
Photo:PTI Vijay Mallya

नई दिल्ली। किंगफिशर एयरलाइंस मामले में एक अदालत ने कर्ज में चूक करने वाले कारोबारी विजय माल्या और 18 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी करने का निर्देश दिया है। इस बारे में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय :एसएफआईओ: ने शिकायत दर्ज कराई थी। 

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत जांच एजेंसी ने किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित मामले में कंपनी कानून के विभिन्न उल्लंघनों को पकड़ा है। यह विमानन कंपनी 2012 में बंद हो गई थी। अदालत के दस्तावेज के अनुसार कंपनी कानून के तहत गठित बेंगलुरु में एक विशेष अदालत ने माल्या और 18 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी करने का निर्देश दिया है। 

माल्या पिछले काफी समय से ब्रिटेन में हैं। किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा 9,000 करोड़ रुपये के ऋण चूक मामले में वह यहां वांछित हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement