नई दिल्ली। कंपनियों के तिमाही नतीजों और बहुप्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर होने वाली प्रगति से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय व्यक्त की है। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, पहली तिमाही के शेष कंपनियों के नतीजों और वैश्विक बाजारों की धारणा चालू सप्ताह में बाजार रख निर्धारित करेंगी।
निवेशकों की नजर संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के मोर्चे पर होने वाले घटनाक्रम पर रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की नजर वाहन कंपनियों के शेयरों पर भी होगी। सप्ताह के दौरान वाहन कंपनियों के जून माह के आंकड़े आएंगे। इसके अलावा वृहद आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र के लिए पीएमआई के आंकड़े कारोबार की दिशा को निर्धारित करेंगे। जिन कंपनियों के जून 2016 को समाप्त हुए पहली तिमाही के नतीजे आएंगे उनमें एचसीएल टैक्नोलॉजीज, टेक महिन्द्रा, इंडियन बैंक, टाटा पावर और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर शामिल हैं।
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ रोहित गाडिया ने कहा, इस सप्ताह बाजार का उतार चढ़ाव तिमाही परिणामों की घोषणाओं पर निर्भर करेगा। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां बाजार को दिशा प्रदान करेंगी। सरकार ने इस सप्ताह राज्यसभा में बहुप्रतीक्षित जीएसटी विधेयक को विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 248.62 अंक अथवा 0.89 प्रतिशत की तेजी और निफ्टी 97.30 अंक अथवा 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।