नई दिल्ली। निजी एयरलाइन कपंनी गोएयर ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मंगलवार से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित करना शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही गोएयर ने अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के रोटेशनल आधार पर अवकाश पर भेजने की भी घोषणा की है। गोएयर ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से परिचालन सीमित हो गया है, जिसकी वजह से वह अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के अवकाश पर भेज रही है। कर्मचारियों को रोटेशनल आधार पर अवकाश पर भेजा जाएगा, जिससे उन्हें अधिक वेतन का नुकसान नहीं होगा।
गोएयर ने एक बयान में कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से हवाई यात्रा में तेज गिरावट आई है, जो अभूतपूर्व है। यात्रियों की संख्या में तेज गिरावट की वजह से एयरलाइन ने 17 मार्च से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है। गोएयर ने बयान में बताया कि 15 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द रखी जाएंगी।
इसके साथ ही गोएयर ने अपने कर्मचारियों के लिए अल्प अवधि और अस्थाई रोटेशनल आधार पर बिना वेतन के अवकाश कार्यक्रम की भी घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि इससे उसे कर्मचारियों की छंटनी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने कहा है कि इससे उसे अपने कर्मचारियों को संभावित जोखिम से दूर रखने में भी मदद मिलेगी।