नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के ऐलान के बाद कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का अपना पुराना निर्देश वापस ले लिया है। इससे पहले 29 मार्च को कंपनियों को जारी निर्देश में कहा गया था कि वेतन में किसी भी कटौती के बिना निश्चित तारिख तक कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करे। लेकिन अब गृह सचिव अजय भल्ला ने गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन 4 को लेकर 17 मई को नए दिशा निर्देश जारी किए थे जिसमें 29 मार्च को जारी आदेश शामिल नहीं है।