Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Corona lockdown Impact: महामारी ने तोड़ी कमर, पिछले 11 महीनों में 10 हजार से ज्‍यादा कंपनियों पर लगे ताले

Corona lockdown Impact: महामारी ने तोड़ी कमर, पिछले 11 महीनों में 10 हजार से ज्‍यादा कंपनियों पर लगे ताले

धारा 248(2) उन कंपनियों को स्वेच्छा से अपना कारोबार बंद करने की अनुमति देती है, जिनपर कोई कानूनी कार्रवाई न चल रही हो।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 09, 2021 15:46 IST
Cornavirus Pandemic impact on jobs more than 10 thousand companies shut down in last 11 months
Photo:INDIA TV

Cornavirus Pandemic impact on jobs more than 10 thousand companies shut down in last 11 months

नई दिल्‍ली। अप्रैल 2020 से लेकर फरवरी 2021 के बीच भारत में 10,000 से ज्‍यादा कंपनियों ने स्‍वेच्‍छा से अपना काम बंद कर दिया। यह वही वक्‍त है जब देश में कोरोना वायरस महामारी फैली थी और संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन लगाया था। इस वजह से आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। कॉरपोरेट मामलो के मंत्रालय के पास उपलब्‍ध ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल, 2020 से लेकर इस साल फरवरी तक कुल 10,113 कंपनियों ने कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 248(2) के तहत स्‍वेच्‍छा से कारोबार बंद करने के लिए आवेदन दिया है।  

धारा 248(2) उन कंपनियों को स्‍वेच्‍छा से अपना कारोबार बंद करने की अनुमति देती है, जिनपर कोई कानूनी कार्रवाई न चल रही हो। सोमवार को संसद में एक लिखित उत्‍तर में वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि कारोबार बंद कर चुकी कंपनियों का रिकॉर्ड मंत्रालय के पास नहीं रखा जाता है। उन्‍होंने बताया कि 2020-21 में अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक कुल 10,113 कंपिनयों ने धारा 248(2) के तहत कारोबार स्‍वेच्‍छा से बंद करने के लिए आवेदन दिया है।

यह भी पढ़ें:  LPG सिलेंडर की कीमत 7 साल में हुई डबल, petrol-diesel पर टैक्‍स कलेक्‍शन में हुई 459% की वृद्धि

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कारोबर बंद करने वाली कुल कंपनियों में से 2,394 कंपनियां दिल्‍ली की और 1936 कंपनियां उत्‍तर प्रदेश की हैं। अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान तमिलनाडु में 1322 कंपनियां और महाराष्‍ट्र में 1279 कंपनियां बंद हुई हैं। कर्नाटक में 836, चंडीगढ़ में 501, राजस्‍थान में 479, तेलंगाना में 404, केरल में 307, झारखंड में 137, मध्‍य प्रदेश में 111 और बिहार में 104 कंपनियों ने अपना कारोबार बंद किया है।

यह भी पढ़ें:  भारत में जल्‍द शुरू होगा iPhone 12 का प्रोडक्‍शन, Apple ने की घोषणा

मेघालय में 88, ओडिशा में 78, छत्‍तीसगढ़ में 47, गोवा में 36, पोंडिचेरी में 31, गुजरात में 17, पश्चि‍म बंगाल में 4 और अंडमान एवं निकोबार में 2 कंपनियों ने अपना कारोबार बंद किया है। महामारी के चलते केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च 2020 से राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। मई के बाद से प्रतिबंधों में ढील देना शुरू किया गया।  

यह भी पढ़ें: महिलाओं को फ्री में मिलेगी कार, जानिए क्‍या है योजना 

यह भी पढ़ें: आधार नंबर की मदद से चंद मिनटों में जेनरेट करें EPF का UAN, ये है आसान तरीका?

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में पेट्रोल का दाम अन्‍य पड़ोसी देशों की तुलना में है सबसे कम, भारत में है सबसे महंगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement