नई दिल्ली। चालू त्योहारी सीजन में कंज्यूमर डिमांड में 40 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। उद्योग मंडल एसोचैम के मुताबिक अर्थव्यवस्था में सुधार और रोजगार संभावनाएं बढ़ने के अलावा कई अन्य कारणों जैसे ब्याज दरों में कमी से चालू त्योहारी सीजन में मांग में इजाफा होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण मांग पर भी त्योहारी रंग चढ़ चुका है। बेहतर मानसून से किसानों और कृषि श्रमिकों का भरोसा बढ़ा है। देश के ग्रामीण और सेमि-रूरल एरिया में दोपहिया, ज्वैलरी और यहां तक कि टिकाउ उपभोक्ता सामान क्षेत्र में मांग में स्पष्ट बढ़ोतरी दिख रही है। एसोचैम ने कहा है कि रीयल एस्टेट और आवास क्षेत्र की मांग निचले स्तर पर बनी हुई है।
इन चीजों की बढ़ेगी डिमांड
- कारों, दोपहिया, मोबाइल हैंडसेट, टिकाउ उपभोक्ता सामान की बिक्री बढ़ेगी।
- इतना ही नहीं फैशन परिधानों की मांग में स्पष्ट रूप से इजाफा दिख रहा है।
- अभी तक मांग में ज्यादातर बढ़ोतरी पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में दिख रही है।
- दिवाली तक उत्तरी क्षेत्र में मांग में इजाफा होगा।
उद्योग मंडल के अनुसार कोलकाता और पूर्व के अन्य प्रमुख शहरों में दुर्गा पूजा के दौरान खरीदारी बढ़ी, जबकि पश्चिम के महाराष्ट्र और गुजरात जैसे शहरों में नवरात्रि के दौरान मांग में इजाफा देखने को मिला। दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों में अगले कुछ दिनों में मांग बढ़ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारी सीजन के दौरान मोबाइल फोन पर औसत खर्च 15,000 से 35,500 रुपए के दायरे में रहेगा। पिछले छह माह के दौरान यह 10,000 से 15,000 रुपए रहा था।