Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Disinvestment: कॉनकॉर की हिस्सेदारी बिक्री शुरू, शेयर की कीमत फ्लोर प्राइस से नीचे फिसली

Disinvestment: कॉनकॉर की हिस्सेदारी बिक्री शुरू, शेयर की कीमत फ्लोर प्राइस से नीचे फिसली

कॉनकॉर की पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री आज शुरू हुई। हालांकि, बाजार में आई के चलते शेयर की कीमत न्यूनतम मूल्य से तीन फीसदी से अधिक गिरी।

Dharmender Chaudhary
Published : March 09, 2016 12:11 IST
Disinvestment: कॉनकॉर की हिस्सेदारी बिक्री शुरू, शेयर की कीमत फ्लोर प्राइस से नीचे फिसली
Disinvestment: कॉनकॉर की हिस्सेदारी बिक्री शुरू, शेयर की कीमत फ्लोर प्राइस से नीचे फिसली

नई दिल्ली। सरकार की कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) की पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री आज शुरू हुई। हालांकि, बाजार में आई के चलते शेयर की कीमत न्यूनतम मूल्य से तीन फीसदी से अधिक गिरी। बिक्री पेशकश के लिए तय 1,195 रुपए का न्यूनतम मूल्य कल के बंद के स्तर से 2.58 फीसदी कम था। बंबई शेयर बाजार में कॉनकॉर का शेयर कल 1,226.65 रुपए पर बंद हुआ था।

शेयर में 40 रुपए की गिरावट

सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 40 रुपए प्रति शेयर (3.33 फीसदी) गिरकर 1,185.80 रुपए के न्यूनतम स्तर पर आ गया। बिक्री पेशकश आज संस्थागत निवेशकों के लिए खुली है। सरकार कॉनकॉर के 77.98 लाख से अधिक शेयर 1,195 रुपए के न्यूनतम मूल्य पर संस्थागत निवेशकों को बेच रही है। शेष 19.49 लाख शेयर खुदरा निवेशकों को कल बेचे जाएंगे। सरकार कॉनकॉर के 97,48,710 इक्विटी शेयर बेच रही है जो पांच फीसदी शेयर पूंजी के बराबर है। सरकार को 97.48 लाख शेयरों की बिक्री से करीब 1,165 करोड़ रुपए मिलेंगे।

सेंसेक्स 188 अंक टूटा, मुनाफावसूली का रहा दबाव

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक के शुरुआती कारोबार में 188 अंक से अधिक टूटा। ऐसा एशियाई बाजार में ढीले-ढाले कारोबार के बीच हालिया लाभ के बाद निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली बढ़ने के मद्देनजर हुआ। सेंसेक्स 188.30 अंक ( 0.76 फीसदी) गिरकर 24,470.93 पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट धातु, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, टिकाऊ उपभोक्ता, पूंजीगत उत्पाद, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और तेल एवं गैस के शेयरों में हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement