Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल की जियो में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दी

प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल की जियो में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दी

गूगल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रौद्योगिकी उद्यम जियो प्लेटफार्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश कर 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है। सौदे के मुताबिक गूगल और जियो मिलकर स्मार्टफोन डिजाइन और विकसित करेंगी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 11, 2020 20:34 IST
गूगल जियो डील को CCI की...- India TV Paisa
Photo:FILE

गूगल जियो डील को CCI की मंजूरी

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल को देश की प्रमुख डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद के प्रस्तावित सौदे को मंजूरी दे दी। इस साल जुलाई में इस सौदे की घोषणा की गई थी। इसमें कहा गया कि गूगल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रौद्योगिकी उद्यम जियो प्लेटफार्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश कर 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है। सीसीआई ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘आयोग ने जियो प्लेटफार्म्स में गूगल द्वारा 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।’’ एक सीमा से अधिक के सौदों के लिये सीसीआई से मंजूरी लेने की आवश्यकता होती है। इसके जरिये अनुचित व्यापार व्यवहार पर अंकुश रखा जाता है।

कमीशन की मंजूरी के बाद अब गूगल और जियो मिलकर देश में नए स्मार्टफोन को डिजाइन और लॉन्च कर सकेंगे। कंपटीशन कमीशन का मुख्य काम ये देखना होता है कि किसी डील या मर्जर से किसी सेग्मेंट में कंपनी की हिस्सेदारी पर क्या असर पड़ता है। अगर इससे उस सेग्मेंट में सोदे के बाद कंपनी का एकाधिकार होने की संभावना होती है, तो इससे आशंका बन जाती है कि नए सौदे के बाद ग्राहकों और दूसरी प्रतियोगी कंपनियों के हितों की अनदेखी होगी। कमीशन सेक्टर में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का काम करता है, जिससे ग्राहकों के लिए कई विकल्प मौजूद रहें।। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement