नई दिल्ली। धन जुटाने की अवैध योजनाओं के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने करीना इन्फोटेक और उसके निदेशकों पर प्रतिबंध लगा दिया। कंपनी ने निवेशकों को एक लाख रुपए के सालाना निवेश पर एक सप्ताह में पांच दिन तक प्रतिदिन 2,000 रुपए के रिटर्न का वादा किया था।
कंपनी और उसके निदेशक मनोहर पिल्लई ने खुद को लाइसेंसधारक ब्रोकरेज हाउस के रूप में पेश कर निवेशकों से धन जुटाया। कंपनी की वेबसाइट पर सेबी ने पाया कि यह निवेश योजना एक साल के लिए है और इसके साथ कोई जोखिम नहीं जुड़ा है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि यदि कंपनी ने जो वादा किया था उसी के अनुसार वह निवेशक को भुगतान करे तो यह राशि एक साल में 5.2 लाख रुपए बैठती है। नियामक के अनुसार कंपनी और उसके निदेशक ने सेबी कानून के भी कुछ प्रावधानों का उल्लंघन किया।
सेबी ने करीना इन्फोटेक और उसके निदेशक पर प्रतिबंध लगाते हुए प्रतिभूति बाजार में किसी गतिविधि से संबंधित विग्यापन और प्रकाशनों को भी हटाने का निर्देश दिया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जानकारों के मुताबिक सेबी ने यह साफ संदेश दिया है कि मोटे रिटर्न का लालच देने वाली कंपनियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे बड़े कंपनियों पर भी कार्यवाही की जा सकती है।