नई दिल्ली। इस साल आपकी सैलरी में औसतन 10.3 फीसदी का इजाफा होगा, यह बात वैश्विक मानस संसाधन परामर्श कंपनी एयोन हेविट ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कही है। पिछले साल यह वृद्धि 10.6 प्रतिशत रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-कॉमर्स और अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स द्वारा कर्मचारियों को सबसे ज्यादा 15.6 फीसदी का इंक्रीमेंट दिया जा सकता है। इसके बाद लाइफ साइंस सेक्टर में 11.6 फीसदी और इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में 11.2 फीसदी औसत वेतन वृद्धि होगी।
दूसरी ओर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में इस साल सबसे कम 8.8 फीसदी इंक्रीमेंट होगा, मेटल इंडस्ट्री में औसत वेतन वृद्धि 9.3 फीसदी और टेलीकम्यूनिकेशन में 9.7 फीसदी रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों ने सतर्क रुख अपनाया है और वे वरीयता के आधार पर बढ़ोतरी पर अधिक ध्यान दे रही हैं। इसके अनुसार वेतन वृद्धि के लिहाज से भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में अग्रणी बना हुआ है, लेकिन भारत व चीन ही केवल दो देश हैं, जिन्होंने वेतन वृद्धि में मामूली गिरावट की सूचना दी है।
यह भी पढ़ें: कमजोर कारोबारी सेंटिमेंट के बावजूद 2016 में कर्मचारियों की बढ़ेगी 10.8 फीसदी सैलरी: रिपोर्ट
इसके अनुसार 2012 से ही भारत में आम वेतन रुख में यथास्थिति का रुख बना हुआ है, क्योंकि औसत वेतन वृद्धि 10 प्रतिशत के स्तर के आसपास बनी है। एयोन हेविट का सैलरी इन्क्रीज सर्वे आज यहां जारी किया गया। इसमें 700 कंपनियों से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। एयोन हेविट के इंडिया पार्टनर आनंदरूप घोष ने कहा, उक्त आंकड़े इस तथ्य को सामने रखते हैं कि संगठन परिपक्व हो रहे हैं और कंपनियां अपने वेतन बजट में लगातार वृद्धि पर काबू पाने के लिए स्पष्ट कदम उठा रही हैं।