नई दिल्ली। कार कंपनियां त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कस्टमर्स को हैवी Discount ऑफर कर रही हैं। मंगलवार से शुरू हो रहे नवरात्र से लेकर दीपावली तक कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा, महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसी बड़ी कार कंपनियां स्पेशल ऑफर और भारी डिस्काउंट दे रही हैं। कार कंपनियां कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को 21,000 रुपए से लेकर 150,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इसके अलावा सोने के सिक्के, फ्री इंश्योरेंस जैसे ऑफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी इंडिया त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को 21,000 से 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। मारुति ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी S-cross की बिक्री बढ़ाने के लिए एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर निकाला है। यह डिस्काउंट आपको S-cross के 1600 सीसी और 1300 सीसी के मॉडल पर मिलेगा।
मारुति वैगनआर पर 56,100 रुपए का कैश डिस्काउंट और सोने का सिक्का दे रही है। वहीं अल्टो 800 खरीदने पर आपकों 51,100 रुपए का कैश डिस्काउंट और सोने का सिक्का मिल सकता है। इसके आलावा कंपनी स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर और स्टिंग्रे पर भी कैश डिस्काउंट दे रही है।
टोयोटा नवरात्र ऑफर
टोयोटा अपने ग्रोहकों के लिए नवरात्री ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी 50,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इटिओस लिवा पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज नोबस और फ्री इंश्योरेंस ऑफर है। वहीं इटिओस की खरीददारी पर फ्री इंश्योरेंस, 7500 रुपए की एक्सेसरीज और 10,000 एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इटिओस क्रॉस पर फ्री इंश्योरेंस, 7500 रुपए की एक्सेसरीज और 15,000 एक्सचेंज बोनस के रुप में मिलेगा। जबकि कोरोला एल्टिस के खरीददारों को 50,000 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।
ह्युंडई मोटर इंडिया
ह्युंडई ग्रोहकों को 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा, कस्टमर्स को जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑफर दिया जा रहा है। ह्युंडई एक्सेंट पर 70 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं ग्रांड आई10 को खरीद कर आप 70 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा आई20, संटाफे और सोना पर कंपनी छूट दे रही है।
टाटा माटर्स नवरात्र और दिवाली ऑफर
टाटा मोटर्स नवरात्र से दिवाली (15 नवंबर 2015) के दौरान अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए 93,000 रुपए का ऑफर दे रहा है। कंपनी नैनो जेनएक्स की खरीद पर ग्रोहकों को 59,000 रुपए तक छूट ऑफर कर रही है। वहीं त्योहारी सीजन में बोल्ट खरीद कर आप 87,000 रुपए तक बचत कर सकते हैं। जेस्ट पर 57,000 और सफारी स्टॉर्म की खरीददारी पर 93,000 रुपए तक का ऑफर है।
होंडा दे रहा है 1,50,000 रुपए तक की छूट
होंडा ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी मिड-सेडान कार अमेज पर 47,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं मोबिलियो की खरीद पर कंपनी 1,50,000 रुपए तक की छूट दे रही है।
रेनो इंडिया का त्योहारी ऑफर्स
रेनो इंडिया त्योहारी सीजन के लिए डिस्काउंट के साथ कम ब्याज दरों पर फाइनेंस की सुविधा मुहइया कर रही है। वहीं कंपनी 13 अक्टूबर से क्विड की डिलिवरी शुरु कर रही है। 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर आप पल्स खरीद सकते है। साथ ही कंपनी इंश्योरेंस फ्री दे रही है। डस्टर पर 35,000 से 45,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और सस्ते ब्याज दरों पर फाइनेंस सुविधा कंपमी दे रही है।