Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q1 Results: कोलगेट-पामोलिव का शुद्ध लाभ 10.76% घटा, डीबी कॉर्प को हुआ 93.72 करोड़ रुपए का मुनाफा

Q1 Results: कोलगेट-पामोलिव का शुद्ध लाभ 10.76% घटा, डीबी कॉर्प को हुआ 93.72 करोड़ रुपए का मुनाफा

समीक्षावधि में उसकी कुल आय 1,100.03 करोड़ रुपए रही। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में रही 1,050.46 करोड़ रुपए की आय 4.71 प्रतिशत अधिक है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 18, 2019 15:58 IST
Colgate-Palmolive Q1 net falls 10.76 pc- India TV Paisa
Photo:COLGATE-PALMOLIVE Q1 NET

Colgate-Palmolive Q1 net falls 10.76 pc

नई दिल्ली। टूथपेस्ट इत्यादि रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 10.76 प्रतिशत घटकर 169.11 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 189.51 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 1,100.03 करोड़ रुपए रही। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में रही 1,050.46 करोड़ रुपए की आय 4.71 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक अलग विज्ञप्ति में बताया कि राम राघवन को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने के फैसले पर निदेशक मंडल की अनुमति मिल गई है। उनका कार्यकाल एक अगस्त शुरू होगा। मौजूदा समय में राघवन कंपनी में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विपणन उपाध्यक्ष हैं। 

डीबी कॉर्प का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत घटा 

प्रिंट मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ चार प्रतिशत घटकर 93.72 करोड़ रुपए पर आ गया। डीबी कॉर्प दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दिव्य मराठी और सौराष्ट्र समाचार का प्रकाशन करती है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 97.65 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 611.16 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 639.22 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की विज्ञापन से आमदनी 442 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 454.9 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी की प्रसार से आमदनी घटकर 131.4 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 134.5 करोड़ रुपए थी। 

समीक्षाधीन अवधि में रेडियो कारोबार से कंपनी की आय 19 प्रतिशत बढ़कर 37.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31.7 करोड़ रुपए थी। डीबी कॉर्प के प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि अपनी उपस्थिति वाले सभी बाजारों में कंपनी की दबदबे वाली स्थिति है। हम प्रसार और संपादकीय विस्तार के जरिये अपनी स्थिति और मजबूत करेंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement