नई दिल्ली। कोल इंडिया का पहली तिमाही में मुनाफा 55 फीसदी गिरकर 2080 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 4630 करोड़ रुपये के स्तर पर था। कंपनी के मुताबिक तिमाही के दौरान कंपनी के कारोबार पर कोविड 19 का असर देखने को मिला है। लॉकडाउन के दौरान बिजली की मांग में तेज गिरावट देखने को मिली थी। इससे पावर सेक्टर से कोयले की मांग गिर गई थी। वहीं अन्य सेक्टर में कारोबारी गतिविधिय़ां बंद रहने से भी आय पर असर पड़ा।
तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशन से आय 25.9 फीसदी की गिरावट के साथ 18487 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 24,939 करोड़ रुपये का था। वहीं तिमाही के दौरान कोयले का कुल ऑफटेक पिछले साल के मुकाबले 21.5 फीसदी की गिरावट के साथ 12 करोड़ टन के स्तर पर आ गया।
इसके साथ ही एबिटडा ( Earnings before interest tax depreciation and amortization ) पिछले साल के मुकाबले 53.8 फीसदी गिरकर 3051.7 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं एबिटडा मार्जिन गिरावट के साथ 16.5 फीसदी के स्तर पर आ गया है। वहीं अन्य आय तेज गिरावट के साथ 785 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। पिछले साल अन्य आय 1150 करोड़ रुपये के स्तर पर थी।